झांसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में हुई फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ बुधवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कुलपति का पुतला जलाने की कोशिश की. इससे पहले ही एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस इन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर नवाबाद थाने ले आई.
दरअसल, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में हुई फीस वृद्धि के खिलाफ एनएसयूआई सहित कई छात्र संगठनों ने मोर्चा खोल रखा है. एनएसयूआई पिछले कई दिनों से फीस वृद्धि को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर इसे वापस लेने की मांग कर रही है. बुधवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गेट पर कुलपति का पुतला दहन करने से पहले ही पुलिस ने विद्यार्थियों को हिरासत में ले लिया.
पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में नब्बे प्रतिशत तक फीस वृद्धि की है. फीस वृद्धि का फैसला जब तक वापस नहीं लिया जाता, यह लड़ाई जारी रहेगी.