झांसी: विधान परिषद चुनाव में इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को मिली जीत के बाद सपा कार्यकर्ता उत्साहित हैं. बबीना विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को हुई बैठक में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. इसके साथ ही किसानों की समस्याओं को लेकर होने वाले आंदोलन की रणनीति तैयार की गई.
पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव पर चर्चा
बैठक में बबीना विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे यशपाल सिंह यादव, बबीना विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान बबीना और चिरगांव क्षेत्र के किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई और पार्टी कार्यकर्ताओं ने सात दिसम्बर को होने वाले आंदोलन की रूपरेखा तय की. कार्यकर्ताओं ने मांग रखी कि पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों का चुनाव सर्वे के आधार पर किया जाए.
किसानों के साथ सपा करेगी आंदोलन
सपा नेता यशपाल सिंह यादव ने कहा कि एमएलसी चुनाव के नतीजों के बाद पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. हमारी मेहनत कामयाब हुई है और आगे भी मेहनत करते रहेंगे. बैठक का मकसद है कि कार्यकर्ताओं की राय ली जा सके, जिससे आने वाले चुनाव के लिए हम अच्छी तैयारी कर सकें. सात दिसम्बर को हम बबीना में किसानों की समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरेंगे.