ETV Bharat / state

जाति पूछकर थानों में पीटे जा रहे ब्राह्मण: सपा नेता अभिषेक मिश्रा - झांसी खबर

यूपी के झांसी दौरे पर पहुंचे सपा नेता अभिषेक मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस करके भाजपा सरकार की कार्यशैली पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग के लोग नाराज हैं. अखिलेश सरकार के समय में शुरू हुए जनहित के सभी कामों को रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में ब्राह्मणों के साथ अत्याचार हो रहे हैं.

सपा नेता अभिषेक मिश्रा ने भाजपा सरकार की कार्यशैली पर दिया बयान.
सपा नेता अभिषेक मिश्रा ने भाजपा सरकार की कार्यशैली पर दिया बयान.
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 10:41 AM IST

झांसी: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अभिषेक मिश्रा ने झांसी के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने एक प्रेस वार्ता करक बताया रकि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव सरकार के समय में शुरू हुए जनहित के सभी कामों को रोक दिया गया है. ब्राह्मणों के साथ हो रहे अत्याचार से लोगों की वर्तमान सरकार के प्रति नाराजगी बढ़ी है. सपा नेता ने भाजपा सरकार की कार्यशैली पर जमकर हमला बोला.

सपा नेता अभिषेक मिश्रा ने भाजपा सरकार की कार्यशैली पर दिया बयान.

भाजपा सरकार ने हर कामों को अटका रखा है

मीडिया से बात करते हुए अभिषेक मिश्रा ने कहा कि झांसी का मेडिकल कॉलेज सिर्फ 120 बेड का था. समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव सरकार ने एक झटके में उसे 600 करोड़ रुपये देकर अपग्रेड करते हुए 500 बेड का कर दिया. वर्तमान सरकार ने इसके काम को रोक दिया. आज कोविड के इलाज की व्यवस्थाएं उसी अस्पताल में हैं, जिसे समाजवादी पार्टी की सरकार में बनाया गया था. किसान बाजार का काम पूरा नहीं किया गया, जो डैम 900 करोड़ रुपये से बनाया जा रहा था, उसे भी रोक दिया गया. इस सराकर ने हर चीजों को अटका रखा है.

संगठन को मजबूत करने को लेकर किया जा रहा काम
उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए झांसी, कानपुर और जालौन जिलों में संगठन के लोगों से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर उनसे चर्चा की जा रही है. गांव-गांव और शहरों में अलग-अलग समूह बनाकर शिक्षकों से, डाक्टरों से, अभियंताओं से और समाज के अलग-अलग समूहों से मुलाकात की जा रही है. लोगों में सरकार के खिलाफ गहरी नाराजगी की लहर है और हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि हमे सरकार में आकर कौन से काम करने हैं.

भाजपा सरकार से हर वर्ग के लोग हैं नाराज
ब्राह्मणों की नाराजगी से जुड़े सवाल पर सपा नेता ने कहा कि आज ब्राह्मण इस सरकार से बहुत नाराज है. सांसद टीवी पर बैठकर गाली देंगे तो ब्राह्मण नाराज होगा. थाने में जनेऊ उतारकर जूते के नीचे रौंदा जाएगा, अपमानित किया जाएगा, जाति के आधार पर पीटा जाएगा, तो ब्राह्मण नाराज होगा. दो दिन की विवाहिता को फर्जी मामले में फंसाकर उसके पति को गोली मार दिया जाता है, तो ब्राह्मण नाराज होता है. दस साल के बच्चे को आतंकवादी की तरह दोनों हाथ ऊपर कर उसे बिठाकर उसका फोटो सरकार वायरल करती है, तो लोग नाराज होंगे. इस सरकार से किसान, व्यापारी, शिक्षक, बेरोजगार, पुकिसकर्मी, सरकारी अफसर सब नाराज हैं.

झांसी: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अभिषेक मिश्रा ने झांसी के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने एक प्रेस वार्ता करक बताया रकि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव सरकार के समय में शुरू हुए जनहित के सभी कामों को रोक दिया गया है. ब्राह्मणों के साथ हो रहे अत्याचार से लोगों की वर्तमान सरकार के प्रति नाराजगी बढ़ी है. सपा नेता ने भाजपा सरकार की कार्यशैली पर जमकर हमला बोला.

सपा नेता अभिषेक मिश्रा ने भाजपा सरकार की कार्यशैली पर दिया बयान.

भाजपा सरकार ने हर कामों को अटका रखा है

मीडिया से बात करते हुए अभिषेक मिश्रा ने कहा कि झांसी का मेडिकल कॉलेज सिर्फ 120 बेड का था. समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव सरकार ने एक झटके में उसे 600 करोड़ रुपये देकर अपग्रेड करते हुए 500 बेड का कर दिया. वर्तमान सरकार ने इसके काम को रोक दिया. आज कोविड के इलाज की व्यवस्थाएं उसी अस्पताल में हैं, जिसे समाजवादी पार्टी की सरकार में बनाया गया था. किसान बाजार का काम पूरा नहीं किया गया, जो डैम 900 करोड़ रुपये से बनाया जा रहा था, उसे भी रोक दिया गया. इस सराकर ने हर चीजों को अटका रखा है.

संगठन को मजबूत करने को लेकर किया जा रहा काम
उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए झांसी, कानपुर और जालौन जिलों में संगठन के लोगों से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर उनसे चर्चा की जा रही है. गांव-गांव और शहरों में अलग-अलग समूह बनाकर शिक्षकों से, डाक्टरों से, अभियंताओं से और समाज के अलग-अलग समूहों से मुलाकात की जा रही है. लोगों में सरकार के खिलाफ गहरी नाराजगी की लहर है और हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि हमे सरकार में आकर कौन से काम करने हैं.

भाजपा सरकार से हर वर्ग के लोग हैं नाराज
ब्राह्मणों की नाराजगी से जुड़े सवाल पर सपा नेता ने कहा कि आज ब्राह्मण इस सरकार से बहुत नाराज है. सांसद टीवी पर बैठकर गाली देंगे तो ब्राह्मण नाराज होगा. थाने में जनेऊ उतारकर जूते के नीचे रौंदा जाएगा, अपमानित किया जाएगा, जाति के आधार पर पीटा जाएगा, तो ब्राह्मण नाराज होगा. दो दिन की विवाहिता को फर्जी मामले में फंसाकर उसके पति को गोली मार दिया जाता है, तो ब्राह्मण नाराज होता है. दस साल के बच्चे को आतंकवादी की तरह दोनों हाथ ऊपर कर उसे बिठाकर उसका फोटो सरकार वायरल करती है, तो लोग नाराज होंगे. इस सरकार से किसान, व्यापारी, शिक्षक, बेरोजगार, पुकिसकर्मी, सरकारी अफसर सब नाराज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.