ETV Bharat / state

बुंदेलखंड पहुंची शिवपाल यादव की परिवर्तन रथ यात्रा

बुन्देलखण्ड के दौरे पर निकले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने झांसी की सीमा से लेकर झांसी सर्किट हाउस तक की यात्रा परिवर्तन रथ से की. इस दौरान शिवपाल यादव के परिवर्तन रथ को लोगों का भरपूर समर्थन मिला.

शिवपाल यादव की परिवर्तन रथ यात्रा
शिवपाल यादव की परिवर्तन रथ यात्रा
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 10:27 PM IST

झांसीः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने झांसी की सीमा से लेकर झांसी सर्किट हाउस तक की यात्रा परिवर्तन रथ से की. इस दौरान शिवपाल यादव के परिवर्तन रथ का लोगों को भरपूर समर्थन मिला. फिलहाल पीएसपीएल का परिवर्तन रथ झांसी के सर्किट हाउस में आकर रूक गया है.

इस दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि यूपी में सत्ता परिवर्तन को लेकर उनकी पार्टी पूरे यूपी में सत्ता परिवर्तन यात्रा रथ लेकर घूम रहे हैं. उन्होंने बताया कि मेरा समाजिक परिवर्तन रथ मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि से चला है. पहले चक्कर में मथुरा से आगरा होते हुए फिरोजाबाद, इटावा और औरैया होते हुए आज दूसरा चक्कर चला है. उन्होंने बताया कि उनका ये रथ सत्ता परिवर्तन के लिए निकला है. भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 7 साल में भारतीय जनता पार्टी ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया. आज भी इनके सारे वादे अधूरे हैं.

शिवपाल यादव की परिवर्तन रथ यात्रा

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर युद्धस्तर पर हो रही तैयारी, स्वास्थ्य विभाग बना रहा 6 सेफ हाउस

देश ओर प्रदेश के हर वर्ग के लोग परेशान हैं. समाजवादी पार्टी से गठबंधन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन जरूरी है. इसके लिए सेकुलर पार्टियों से भी गठबंधन करने का प्रयास उन्होंने किया है. एक बड़ी पार्टी से भी उनकी बात चल रही है. समाजवादी पार्टी उनकी प्राथमिकता पर है. उन्होंने कहा कि जहां समसाजवादी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी होगी, वहीं सत्ता परिवर्तन होगा. झांसी में उनका दोपहर 3 बजे पहुंचने का कार्यक्रम था. लेकिन लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते ही उनका रथ शाम 7 बजे झांसी पहुंचा. इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ मौजूद रहे.

झांसीः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने झांसी की सीमा से लेकर झांसी सर्किट हाउस तक की यात्रा परिवर्तन रथ से की. इस दौरान शिवपाल यादव के परिवर्तन रथ का लोगों को भरपूर समर्थन मिला. फिलहाल पीएसपीएल का परिवर्तन रथ झांसी के सर्किट हाउस में आकर रूक गया है.

इस दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि यूपी में सत्ता परिवर्तन को लेकर उनकी पार्टी पूरे यूपी में सत्ता परिवर्तन यात्रा रथ लेकर घूम रहे हैं. उन्होंने बताया कि मेरा समाजिक परिवर्तन रथ मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि से चला है. पहले चक्कर में मथुरा से आगरा होते हुए फिरोजाबाद, इटावा और औरैया होते हुए आज दूसरा चक्कर चला है. उन्होंने बताया कि उनका ये रथ सत्ता परिवर्तन के लिए निकला है. भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 7 साल में भारतीय जनता पार्टी ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया. आज भी इनके सारे वादे अधूरे हैं.

शिवपाल यादव की परिवर्तन रथ यात्रा

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर युद्धस्तर पर हो रही तैयारी, स्वास्थ्य विभाग बना रहा 6 सेफ हाउस

देश ओर प्रदेश के हर वर्ग के लोग परेशान हैं. समाजवादी पार्टी से गठबंधन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन जरूरी है. इसके लिए सेकुलर पार्टियों से भी गठबंधन करने का प्रयास उन्होंने किया है. एक बड़ी पार्टी से भी उनकी बात चल रही है. समाजवादी पार्टी उनकी प्राथमिकता पर है. उन्होंने कहा कि जहां समसाजवादी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी होगी, वहीं सत्ता परिवर्तन होगा. झांसी में उनका दोपहर 3 बजे पहुंचने का कार्यक्रम था. लेकिन लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते ही उनका रथ शाम 7 बजे झांसी पहुंचा. इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.