झांसी: जनपद में बुन्देलखंड महाविद्यालय के पास रविवार को एक स्क्रैप के गोदाम में लगी आग ने कुछ ही देर में भयानक रूप ले लिया. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि पहले जेनरेटर में आग लगी और देखते ही देखते गोदाम में रखे सभी सामान इसकी चपेट में आ गए. दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता पाई. गोदाम में लकड़ी और लोहे के कबाड़ के साथ ही डीजल आदि के खाली ड्रम भी रखे हुए थे.
पढ़ें: यूपी : अमोनिया गैस रिसाव से कोल्ड स्टोरेज में धमाका, दो मजदूरों की मौत
दमकल कर्मचारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि जेनरेटर में आग लगने की सूचना मिली थी. पहली यूनिट यहां आई तो आग काफी बड़ी थी. फिर दूसरी और तीसरी यूनिट बुलाई गई. नुकसान का आंकलन बाद में हो सकेगा. फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है.