झांसी: देश में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही सड़क दुर्घटना का एक मामला जिले के चिरगांव थानाक्षेत्र में दिखने को मिला है जहां स्कूली बच्चों से भरी एक वैन गड्ढे में गिर गई. इस घटना में कई बच्चे घायल हो गए. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.
बच्चों से भरी वैन पलटी
- यह सड़क हादसा चिरगांव थानाक्षेत्र के छिरौवा गांव का है.
- स्कूली बच्चों को वैन में बिठाकर चालक चिरगांव की ओर ले जा रहा था.
- तभी छिरौना गांव के निकट एक खाई के पास वैन अनियंत्रित होकर पलट गई.
- इस हादसें में कई बच्चे जख्मी हो गए.
इसे भी पढ़ें:- झांसी: अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार की मौत
- घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया.
- स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहन चालक जरूरत से ज्यादा बच्चों को बैठाकर चलाते हैं.
- इनकी इस लापरवाही के वजह से ही यह घटना घटित हुई है.