झांसी: मण्डल रेल प्रबंधक झांसी के कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक खुशबू श्रीवास्तव की सड़क दुर्घटना में मौत हुई. रेलवे ने 18 घंटे के भीतर उसके परिवार के लोगों को अंतिम भुगतान कर दिया. शुक्रवार को कार्यालय से घर जाते समय शाम 6 बजे सड़क दुर्घटना में महिला लिपिक की मौत हो गई थी. इसके बाद रेलवे अफसरों ने तत्परता दिखाते हुए परिजनों की मदद के लिए प्रयास शुरू कर दिए.
हरसंभव मदद का भरोसा
दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज झांसी पहुंचे. अस्पताल पहुंचकर सभी संबंधित प्रक्रिया को अफसरों ने अपनी मौजूदगी में पूर्ण करवाया और परिवार के सदस्यों को सभी प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया.
18 घंटे के भीतर भुगतान
मण्डल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के निर्देश पर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी एवं वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक ने त्वरित प्रयास कर कर्मचारी की मौत के 18 घंटे में ही परिजनों को अंतिम भुगतान कर दिया. वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी ने महिला के घर जाकर शोक संतृप्त परिवार को अंतिम भुगतान के प्रपत्र सौंपकर परिवार को सांत्वना दी. झांसी मंडल में पहली बार किसी रेलकर्मी की मौत के बाद 18 घंटे के भीतर भुगतान किया गया है.
इसे भी पढे़ं- झांसी-धौलपुर रेलखंड का डीआरएम ने किया निरीक्षण, तीसरी लाइन पर चल रहे काम का जायजा