झांसी: एनजीटी के दिशा-निर्देशों की झांसी में रेलवे क्षेत्र में खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां कूड़ा उठाने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रैक्टरों और कर्मचारियों की व्यवस्था होने के दावों के बावजूद हर रोज कूड़े के ढेर में लोग आग लगा दे रहे हैं. रेलवे और नगर निगम के जागरूकता और कार्रवाई के दावों का रेलवे कॉलोनियों व उनसे सटे क्षेत्रों में किसी भी तरह का कोई असर होता नहीं दिख रहा है.
प्रेमनगर क्षेत्र में नगरा हाट के मैदान पर नगर निगम के कर्मचारी कूड़ा डंप कर जाते हैं. यह मैदान रेलवे क्षेत्र में स्थित है. इस मैदान पर आएदिन कूड़े के ढेर में आग लगा दी जाती है. रेलवे और नगर निगम दोनों ही एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते हुए कूड़े के निस्तारण में नाकाम साबित हो रहे हैं. कूड़े के ढेर के जलने से यहां आसपास के पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. ऐसे नजारे यह साबित कर रहे हैं कि एनजीटी के दिशा-निर्देशों की निगरानी जनपद में नहीं हो पा रही है.
उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह कहते हैं कि रेलवे की ओर से कूड़े को उठवाने और उनके डंपिंग की निर्धारित प्रक्रिया है. जहां तक कि किसी क्षेत्र में कूड़े में आग लगाने की बात हो तो सम्भव है कि किसी ने कूड़े में आग लगा दी हो. हमारा स्टाफ इस बात की निगरानी करता है कि किसी भी प्रकार से ऐसी घटना न हो. यदि कोई इस तरह का काम करता है तो नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.