पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) : पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को अक्सर सफेद गेंद के क्रिकेट में अपने खराब स्ट्राइक रेट के कारण आलोचनाओं और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. द्विपक्षीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में मैदान पर अपनी हरकतों के लिए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का एक बार फिर मजाक उड़ाया गया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दाएं हाथ के बल्लेबाज पर कटाक्ष किया.
डॉ. बाबर आजम केस पर हैं
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने 'एक्स' हैंडल पर शाहीन अफरीदी के ओवर का एक वीडियो अपलोड किया. शाहीन सीन एबॉट को गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने 30 गज के घेरे के अंदर पुश शॉट खेला. इसके बाद फील्डर ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज की तरफ गेंद फेंकी, लेकिन थ्रो पकड़ते समय उनका अंगूठा चोटिल हो गया. शाहीन को तब दर्द से कराहते हुए देखा गया, जबकि बाबर ने उनकी मदद की और उन्हें कुछ सहायता प्रदान की.
Dr Babar is on the case! 👨⚕️#AUSvPAK pic.twitter.com/FupHfqon3p
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 10, 2024
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उसी का एक वीडियो अपलोड किया, जिसका शीर्षक था 'डॉ. बाबर इस केस पर काम कर रहे हैं'.
पाकिस्तान ने 2-1 से जीती सीरीज
पाकिस्तान ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में कोई वनडे सीरीज पर अपना कब्जा जमाकर ऐतिहासित जीत दर्ज की.
🇵🇰 2️⃣-1️⃣ 🇦🇺
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 10, 2024
Pakistan win their first ODI series in Australia since 2002! ✅#AUSvPAK pic.twitter.com/d4tlDcaxNE
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को विपक्षी गेंदबाजों के अनुशासित आक्रमण के सामने शुरू से ही संघर्ष करना पड़ा. सीन एबॉट ने 30 रन की पारी खेलकर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने 3-3 विकेट लिए जबकि हारिस रउफ ने दो विकेट चटकाए.
A dream start for Mohammad Rizwan’s captaincy 🤩
— ICC (@ICC) November 10, 2024
Pakistan come from behind to complete a memorable 2-1 ODI series win Down Under against Australia 💪
📝 #AUSvPAK: https://t.co/4cmtKhImpB pic.twitter.com/OafKzKH6yd
141 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. सैम अयूब (42) और अब्दुल्ला शफीक (37) द्वारा शानदार शुरुआत के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान (नाबाद 30 रन) और बाबर आजम (नाबाद 28 रन) ने अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी.