झांसी: कुम्हारों के घर पर लगी लाइन प्रधानमंत्री के 5 अप्रैल को दीपक जलाने के आह्वान की सफलता की कहानी कह रहा है. ज्यादातर मिट्टी के बने दीये ही खरीद रहे हैं. झांसी रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के कई सब इंस्पेक्टर और सिपाही भी दीये खरीदने के लिए कुम्हारों के पास गए.
जवानों का कहना है कि जब प्रधानमंत्री ने नागरिकों से मोमबत्ती या दीए जलाने की बात कही है तो यह फर्ज हमें भी निभाना पड़ेगा. देश में कोरोना वायरस का संकट बढ़ता जा रहा है. संकट के इस वक्त में पीएम मोदी ने देशवासियों से एकजुटता का संदेश देने के लिए घर की लाइट बंद रखने का आह्वान किया है. ऐसे में रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए देश की जनता दीया, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर एकजुटता दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है.