झांसी: मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर मरीज के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल, बुधवार सुबह मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. परिजन मौत की वजह भूख और प्यास बता रहे हैं. मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जेल चौराहे पर जमकर हंगामा काटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हंगामा शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पढ़ें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक जनपद के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले सेल्समैन भगवान दास साहू की दो दिन पहले तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने बताया कि मृतक मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दो दिन से भूखा और प्यासा था. वह फोन पर लगातार अपने घरवालों को हाल बता रहा था. जब परिजनों ने उनसे मिलने की कोशिश की तो मेडिकल कॉलेज से उन्हें भगा दिया गया. मंगलवार सुबह तकरीबन 10 बजे उनकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा.