झांसी: 65वें वार्षिक रेल सप्ताह समारोह के तहत झांसी के सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर कर्मचारियों, अधिकारियों और विभागों को पुरस्कार दिए गए. उत्तर मध्य रेलवे के जीएम राजीव चौधरी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद झांसी मण्डल के डीआरएम संदीप माथुर ने मण्डल के विजेताओं को जीएम अवार्ड प्रदान किये.
झांसी: रेल सप्ताह समारोह में अफसरों और कर्मचारियों को मिला जीएम अवार्ड - सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट
यूपी के झांसी में 65वें वार्षिक रेल सप्ताह समारोह मनाया गया. इस मौके पर झांसी मण्डल के डीआरएम संदीप माथुर ने कहा कि आमतौर पर रेलवे सप्ताह अप्रैल में मनाया जाता है, लेकिन कोविड के कारण इस बार आयोजन नहीं हो सका था.
रेल सप्ताह समारोह में अफसरों और कर्मचारियों को मिला जीएम अवार्ड
झांसी: 65वें वार्षिक रेल सप्ताह समारोह के तहत झांसी के सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर कर्मचारियों, अधिकारियों और विभागों को पुरस्कार दिए गए. उत्तर मध्य रेलवे के जीएम राजीव चौधरी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद झांसी मण्डल के डीआरएम संदीप माथुर ने मण्डल के विजेताओं को जीएम अवार्ड प्रदान किये.
झांसी मण्डल को सर्वोत्तम मण्डल शील्ड, समग्र सुधार मण्डल शील्ड, सर्वोत्तम मण्डल लेखा विभाग शील्ड, जनसम्पर्क समग्र दक्षता शील्ड, सर्वोत्तम स्टेशन प्रमाण पत्र झांसी स्टेशन को, कार्य बागवानी शील्ड, ट्रैक शील्ड, निर्माण विभाग दक्षता शील्ड, इलेक्ट्रिक लोको शील्ड, ट्रैक्शन डिस्ट्रीब्यूशन शील्ड, अंतर मंडलीय चिकित्सा शील्ड, कारखाना दक्षता शील्ड, मालभाड़ा परिचालन शील्ड, संरक्षा दक्षता शील्ड, यात्री सुरक्षा शील्ड, कार्य दक्षता शील्ड, भंडार दक्षता शील्ड और मण्डल स्क्रैप संग्रहण शील्ड प्राप्त हुए. इसके अलावा झांसी मण्डल के पांच अफसरों और 32 कर्मचारियों को जीएम अवार्ड दिए गए.
जीएम की ओर से डीआरएम ने दिए अवार्ड
झांसी मण्डल के डीआरएम संदीप माथुर ने कहा कि आमतौर पर रेलवे सप्ताह अप्रैल में मनाया जाता है. कोविड के कारण इस बार आयोजन नहीं हो सका था. कार्यक्रम का आधा हिस्सा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ. कार्यक्रम के दूसरे हिस्से में कर्मचारियों और अधिकारियों को जीएम की ओर से मेरे द्वारा यहां कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किये गए हैं.
झांसी मण्डल को सर्वोत्तम मण्डल शील्ड, समग्र सुधार मण्डल शील्ड, सर्वोत्तम मण्डल लेखा विभाग शील्ड, जनसम्पर्क समग्र दक्षता शील्ड, सर्वोत्तम स्टेशन प्रमाण पत्र झांसी स्टेशन को, कार्य बागवानी शील्ड, ट्रैक शील्ड, निर्माण विभाग दक्षता शील्ड, इलेक्ट्रिक लोको शील्ड, ट्रैक्शन डिस्ट्रीब्यूशन शील्ड, अंतर मंडलीय चिकित्सा शील्ड, कारखाना दक्षता शील्ड, मालभाड़ा परिचालन शील्ड, संरक्षा दक्षता शील्ड, यात्री सुरक्षा शील्ड, कार्य दक्षता शील्ड, भंडार दक्षता शील्ड और मण्डल स्क्रैप संग्रहण शील्ड प्राप्त हुए. इसके अलावा झांसी मण्डल के पांच अफसरों और 32 कर्मचारियों को जीएम अवार्ड दिए गए.
जीएम की ओर से डीआरएम ने दिए अवार्ड
झांसी मण्डल के डीआरएम संदीप माथुर ने कहा कि आमतौर पर रेलवे सप्ताह अप्रैल में मनाया जाता है. कोविड के कारण इस बार आयोजन नहीं हो सका था. कार्यक्रम का आधा हिस्सा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ. कार्यक्रम के दूसरे हिस्से में कर्मचारियों और अधिकारियों को जीएम की ओर से मेरे द्वारा यहां कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किये गए हैं.