ETV Bharat / state

एनएसएस शिविर के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - झांसी खबर

झांसी के बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में एनएसएस शिविर के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एनएसएस स्वयंसेवकों को जो डायरी बांटी गई है, उसमें भारत का गलत नक्शा प्रदर्शित किया गया है. इससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया.

एनएसएस शिविर के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
एनएसएस शिविर के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 5:53 PM IST

झांसी: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में बुधवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एनएसएस अफसरों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एनएसएस स्वयंसेवकों को जो डायरी बांटी गई है, उसमें भारत का गलत नक्शा प्रदर्शित किया गया है.

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के मुख्य समन्वयक डॉ मुन्ना तिवारी के इस्तीफे की मांग की. एनएसयूआई कार्यकर्ता गलत नक्शे के साथ ही डॉ मुन्ना तिवारी के उस बयान से भी नाराज हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह डायरी कांग्रेस सरकार के दौरान छपी थी.

इसे भी पढ़ें-झांसी विकास प्राधिकरण क्षेत्र में लागू होगी नई महायोजना

एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक प्रताप ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवकों को जो पुस्तिका बांटी गई है, उसमें भारत के नक्शे से अक्साई चीन गायब है. यह देश विरोधी कदम है और हम इसमें कार्रवाई की मांग करते हैं. एनएसएस के मुख्य समन्वयक डॉ मुन्ना तिवारी ने कहा कि यह डायरी 2012 की छपी है. यह नष्ट करने के लिए रखी गई थी. इसे बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है.

झांसी: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में बुधवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एनएसएस अफसरों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एनएसएस स्वयंसेवकों को जो डायरी बांटी गई है, उसमें भारत का गलत नक्शा प्रदर्शित किया गया है.

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के मुख्य समन्वयक डॉ मुन्ना तिवारी के इस्तीफे की मांग की. एनएसयूआई कार्यकर्ता गलत नक्शे के साथ ही डॉ मुन्ना तिवारी के उस बयान से भी नाराज हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह डायरी कांग्रेस सरकार के दौरान छपी थी.

इसे भी पढ़ें-झांसी विकास प्राधिकरण क्षेत्र में लागू होगी नई महायोजना

एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक प्रताप ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवकों को जो पुस्तिका बांटी गई है, उसमें भारत के नक्शे से अक्साई चीन गायब है. यह देश विरोधी कदम है और हम इसमें कार्रवाई की मांग करते हैं. एनएसएस के मुख्य समन्वयक डॉ मुन्ना तिवारी ने कहा कि यह डायरी 2012 की छपी है. यह नष्ट करने के लिए रखी गई थी. इसे बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.