झांसी: टोडी फतेहपुर थानाक्षेत्र के ग्राम रेवन में आठ महीने पहले हुई डकैती के मामले का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है. घटना के खुलासे की मांग को लेकर सोमवार को व्यापारियों ने पीड़ित परिवार के साथ झांसी कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. डीएम को शिकायती पत्र देकर मामले का खुलासा करने और बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है.
- ग्राम रेवन में 11 जनवरी की रात 7 हथियारबंद बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी के घर पर धावा बोला था.
- घटना में सुनील सोनी और आकाश सोनी गोली लगने से जख्मी हो गए थे.
- लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए थे.
- घटना के बाद 12 जनवरी को पीड़ित परिवार ने केस दर्ज कराया था.
- इस मामले का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है.
- व्यापारियों ने सोमवार को मामले के खुलासे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: 40 के बाद महिलाओं को कराने चाहिए ये टेस्ट, मिलेगा यह फायदा!
ग्राम रेवन में 11 जनवरी को डकैती पड़ी थी.आधी रात में 7-8 बदमाशों ने घर में डकैती की डाली थी. आठ माह बाद अभी तक इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हम सब यहां इसलिये आये हैं कि डीएम इसका खुलासा कराएंगे.इस घटना के बाद व्यापारियों में भय का वातावरण बना हुआ है.
-संजय शर्मा,व्यापारी नेता
इस सम्बंध में शिकायत मिली है.एसएसपी से बात हुई है उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इसमें दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी
-शिव सहाय अवस्थी ,डीएम