ETV Bharat / state

वकीलों ने जाम लगाकर किया प्रदर्शन, थाना प्रभारी पर लगाए ये आरोप

झांसी में कचहरी चौराहे पर वकीलों ने शनिवार को जाम लगाकर प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं ने प्रेमनगर थाना प्रभारी पर एक अधिवक्ता के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया है.

प्रदर्शन
प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 8:37 PM IST

झांसी : कचहरी चौराहे पर शनिवार को अधिवक्ताओं ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रेमनगर थाना प्रभारी ने एक अधिवक्ता के साथ बदसलूकी करते हुए संपत्ति के मामले में कोर्ट के स्टे के बावजूद उसका पालन नहीं कराया. साथ ही पुलिसकर्मी ने अधिवक्ता को धमकी दी.

मौके पर पहुंचे एसएसपी

कचहरी चौराहे पर वकीलों के जाम के बाद पुलिस को कई घण्टे के लिए ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा. मामले का पता चलते ही झांसी के एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु मौके पर पहुंचे. उन्होंने अधिवक्ताओं को मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. एसएसपी के आश्वासन के बाद वकीलों ने जाम खत्म कर दिया.



इसे भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर का खतरा, यूपी में अलर्ट पर एम्बुलेंस सेवा

जांच के बाद होगी कार्रवाई

जिला बार संघ के सचिव प्रणय सक्सेना ने बताया कि प्रेमनगर थाना प्रभारी स्टे के बावजूद विपक्षियों से मिलकर निर्माण कार्य करा रहे हैं. बार संघ अध्यक्ष ने इस सम्बंध में प्रेम नगर थाना प्रभारी से बात की, तो उनसे अशोभनीय भाषा में बात की गई. एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बात हुई है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

झांसी : कचहरी चौराहे पर शनिवार को अधिवक्ताओं ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रेमनगर थाना प्रभारी ने एक अधिवक्ता के साथ बदसलूकी करते हुए संपत्ति के मामले में कोर्ट के स्टे के बावजूद उसका पालन नहीं कराया. साथ ही पुलिसकर्मी ने अधिवक्ता को धमकी दी.

मौके पर पहुंचे एसएसपी

कचहरी चौराहे पर वकीलों के जाम के बाद पुलिस को कई घण्टे के लिए ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा. मामले का पता चलते ही झांसी के एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु मौके पर पहुंचे. उन्होंने अधिवक्ताओं को मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. एसएसपी के आश्वासन के बाद वकीलों ने जाम खत्म कर दिया.



इसे भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर का खतरा, यूपी में अलर्ट पर एम्बुलेंस सेवा

जांच के बाद होगी कार्रवाई

जिला बार संघ के सचिव प्रणय सक्सेना ने बताया कि प्रेमनगर थाना प्रभारी स्टे के बावजूद विपक्षियों से मिलकर निर्माण कार्य करा रहे हैं. बार संघ अध्यक्ष ने इस सम्बंध में प्रेम नगर थाना प्रभारी से बात की, तो उनसे अशोभनीय भाषा में बात की गई. एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बात हुई है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.