झांसी: जिले के मोठ तहसील के गांव रेव में सोमवार को विविध साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को विधिक रूप से साक्षर किया गया. इस दौरान ग्रामीणों को आईपीसी व सीआरपीसी की धाराएं और शासन की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई.
तहसीलदार डॉ. लालकृष्ण ने गांव रेव में विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को कानून के अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. तहसीलदार ने कहा कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जाए. सरकार की मंशा के अनुरूप गरीब निर्धन दिव्यांगों, महिलाओं, विधवाओं एवं बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि लोगों को विधिक रूप से साक्षर होना बहुत जरूरी है. इस दौरान शासकीय वरिष्ठ अधिवक्ता फूल सिंह पाल ,राजस्व निरीक्षक हेमंत पटेल, उप निरीक्षक दिनेश अवस्थी, ग्राम प्रधान, हल्का लेखपाल हेमेंद्र सहित ग्रामीण मौजूद रहें.