झांसी: जनपद में 18 से 44 वर्ष के लोगों के कोविड टीकाकरण के लिए बनाए गए केंद्रों की संख्या बढाकर 21 कर दी गई है. इन केंद्रों पर 17 मई से रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण कराया जा सकता है. इसके अलावा 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए जनपद में 44 स्थानों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. यह जानकारी रविवार को मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों ने दी.
क्या कहा डीएम ने?
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की बैठक में डीएम ने बताया कि जिला अस्पताल, सीएचसी बड़ागांव, बरुआसागर, चिरगांव तथा रानीपुर में जल्द ही पीएसए स्थापित होने जा रहा है और सभी तैयारियां कर ली गई है. पीएसए की स्थापना से ऑक्सीजन की उपलब्धता निरंतर बनी रहेगी. निगरानी समितियों द्वारा लगभग दो लाख घरों के सापेक्ष 75 हजार घरों का सर्वे करते हुए 3800 की टेस्टिंग की जा चुकी है. हर गांव में प्रतिदिन 10 लोगों की जांच की जानी है. ग्रामीण क्षेत्र में एक हजार एंटीजन टेस्टिंग प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित है.
इसे भी पढ़ें:झांसी में ब्लैक फंगस की चपेट में आकर दो मरीजों की मौत
गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन
समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. लगभग 1 करोड़ 16 लाख का चालान मास्क ना लगाने वालों से वसूला गया है. रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले गैंग को पकड़ा गया है. सभी मजिस्ट्रेट के साथ फोर्स लगाया गया है ताकि हॉस्पिटल में तीमारदारों द्वारा मारपीट को रोका जा सके.
'संक्रमितों के शव नदी में ना बहाएं'
कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने निर्देश दिए कि ग्रामीण निगरानी समिति लोगों को जागरूक करें कि संक्रमित मृतक देह नदी में ना बहाएं. उसका दाह संस्कार हो. ऐसे असहाय गरीब लोगों को ग्राम पंचायत सहयोग राशि देकर संस्कार कराना सुनिश्चित करें. अस्पतालों की साफ-सफाई के साथ ही भोजन व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता, बेड के सापेक्ष मरीज व उन्हें ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति, क्षेत्र में सैनिटाइजेशन, एन्टीजन टेस्टिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग सहित अन्य बिंदुओं की भी कमिश्नर ने जानकारी ली.