झांसी: पूंछ थाना क्षेत्र में शनिवार को पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. हत्या का कारण अभी सामने नहीं आया है. पुलिस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
चितगुवा की रहने वाली लक्ष्मी देवी अपने चाचा के हाता में चारा काटने गई थी. वहां पर चारा काटने की मशीन लगी हुई है. चारा काटते समय उसका पति रामशरण राजपूत से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस दौरान उसने पत्नी की हत्या कर दी.
पुलिस के मुताबिक, रामशरण ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी लक्ष्मी (30) पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया. महिला को गंभीर रूप से घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज झांसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.