झांसीः प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के जिन बिल्डर्स को गरीबों के लिए सस्ते मकान बनाने थे. वह लोग सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं. दरअसल जिले के कई बिल्डरों ने गरीबों के लिए निर्धारित संख्या में आवास नहीं बनवाए.
शासन के निर्देश के बाद झांसी विकास प्राधिकरण के सर्वे में बिल्डर्स के कारनामों का खुलासा किया गया. मामला संज्ञान में आने के बाद विकास प्राधिकरण के अफसर ने इन बिल्डर्स को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के आदेश दिए.
झांसी विकास प्राधिकरण के सर्वे के मुताबिक ओम शांति हाइट्स, खैरापति बिल्डर्स द्वारिका कालोनी, पशुपति ग्रीन, स्पेस मून सिटी, ईस्ट वैली, सनफ्रान अशोक सिटी, संस्कार वैली, सिग्नेचर टॉवर, विजन हाइट्स, ओम शांति अपार्टमेंट रसबहार सहित कई अन्य अवासीय योजनाओं में गरीबों के लिए निर्धारित संख्या में आवास नहीं बनवाए गए.
इसे भी पढ़ें- रायबरेली: प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी, अभी भी झोपड़ी में रह रहे पात्र
नोटिस जारी कर होगी कार्रवाई
झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित के मुताबिक इस बिंदु पर सर्वे किया गया कि ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के तहत मकान बनाए जा रहे हैं या नहीं. कई बिल्डर्स ने आवास नहीं बनाए. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो बिल्डर आवास नहीं बना रहे हैं, उनको अलग से नोटिस जारी किया जा रहा है. इसके बाद भी अगर वह आवास नहीं बनाते हैं तो उनके प्लॉट्स जब्त कर अगली कार्रवाई की जाएगी.