ETV Bharat / state

यूपी के निर्यातकों के लिए नाइजीरिया में खुले कारोबार के द्वार, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के मिले ऑर्डर - KANPUR NEWS

यूपी ने सहारा अफ्रीकी देशों के उद्यमियों संग किया सीधा संवाद, पिछले साल 3.6 बिलियन यूएस डॉलर का था कारोबार

ETV Bharat
सहारा अफ्रीकी देशों के कारोबारियों संग यूपी के व्यापारी (pic credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 10:51 PM IST

कानपुर: उप्र के उद्यमियों द्वारा जो उत्पाद तैयार किए जाते हैं, उन्हें दुनिया के कई देशों में बहुत अधिक पसंद किया जाता है. लेदर की जहां अपनी कई देशों में जबर्दस्त डिमांड है, तो वहीं यूपी से इंजीनियरिंग, प्लास्टिक, मसाले समेत कई ऐसे उत्पाद हैं, जिनका कई देशों में सालाना हजारों करोड़ का निर्यात होता है. इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए अब यूपी के निर्यातक जो खासतौर से पावर ट्रांसफार्मर, बैटरी, सोलर पंपसेट समेत अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों का निर्यात करते हैं, उनके लिए नाइजीरिया समेत उप सहारा अफ्रीकी देशों के कारोबारियों ने अपने साथ कारोबार के द्वार खोल दिए हैं.13 से 15 जनवरी तक नाइजीरिया के लागोस में आयोजित हुए पॉवरलेक नाइजीरिया शो में उप्र के 50 से अधिक निर्यातकों ने हिस्सा लिया. ऐसे में अब आने वाले समय में नाइजीरिया समेत उप सहारा अफ्रीकी देशों से सीधे निर्यातकों के अच्छा खासा कारोबार मिलने की आस जग गई है.



इसे भी पढ़ें - यूपी के निर्यातकों के लिए खुशखबरी; ऑस्ट्रेलिया में लगा ग्लोबल सोर्सिंग एक्सपो, 500 करोड़ के मिले ऑर्डर - KANPUR NEWS

साल 2023-24 में 3.6 बिलियन यूएस डॉलर का कारोबार: इस पूरे मामले को लेकर फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन (फियो) के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया, साल 2023-24 में सूबे के निर्यातकों ने नाइजीरिया व अन्य अफ्रीकी देशों के साथ कुल 3.6 बिलियन यूएस डॉलर का कारोबार किया था. साल 2024-25 में इस कारोबार में 20 से 25 प्रतिशत तक वृद्धि रही. अब, इस साल 2025 के आगाज में ही नाइजीरिया में जो पॉवरलेक शो हुआ है, उससे निर्यातकों को कई सौ करोड़ के कारोबार मिलने की ठोस उम्मीद है. उप सहारा अफ्रीकी देशों (इलेक्ट्रानिक उपकरणों का बड़ा बाजार) के उद्यमियों ने भी पॉवरलेक शो में खास रुचि दिखाई और सीधे बिजनेस टू बिजनेस क्रांफ्रेंस में कारोबार विस्तार को लेकर हाथ बढ़ा दिए हैं.


यह भी पढ़ें - सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलीं ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरून, यूपी में निवेश बढ़ाने पर की चर्चा - Lindy Cameron meets CM Yogi - LINDY CAMERON MEETS CM YOGI

कानपुर: उप्र के उद्यमियों द्वारा जो उत्पाद तैयार किए जाते हैं, उन्हें दुनिया के कई देशों में बहुत अधिक पसंद किया जाता है. लेदर की जहां अपनी कई देशों में जबर्दस्त डिमांड है, तो वहीं यूपी से इंजीनियरिंग, प्लास्टिक, मसाले समेत कई ऐसे उत्पाद हैं, जिनका कई देशों में सालाना हजारों करोड़ का निर्यात होता है. इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए अब यूपी के निर्यातक जो खासतौर से पावर ट्रांसफार्मर, बैटरी, सोलर पंपसेट समेत अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों का निर्यात करते हैं, उनके लिए नाइजीरिया समेत उप सहारा अफ्रीकी देशों के कारोबारियों ने अपने साथ कारोबार के द्वार खोल दिए हैं.13 से 15 जनवरी तक नाइजीरिया के लागोस में आयोजित हुए पॉवरलेक नाइजीरिया शो में उप्र के 50 से अधिक निर्यातकों ने हिस्सा लिया. ऐसे में अब आने वाले समय में नाइजीरिया समेत उप सहारा अफ्रीकी देशों से सीधे निर्यातकों के अच्छा खासा कारोबार मिलने की आस जग गई है.



इसे भी पढ़ें - यूपी के निर्यातकों के लिए खुशखबरी; ऑस्ट्रेलिया में लगा ग्लोबल सोर्सिंग एक्सपो, 500 करोड़ के मिले ऑर्डर - KANPUR NEWS

साल 2023-24 में 3.6 बिलियन यूएस डॉलर का कारोबार: इस पूरे मामले को लेकर फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन (फियो) के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया, साल 2023-24 में सूबे के निर्यातकों ने नाइजीरिया व अन्य अफ्रीकी देशों के साथ कुल 3.6 बिलियन यूएस डॉलर का कारोबार किया था. साल 2024-25 में इस कारोबार में 20 से 25 प्रतिशत तक वृद्धि रही. अब, इस साल 2025 के आगाज में ही नाइजीरिया में जो पॉवरलेक शो हुआ है, उससे निर्यातकों को कई सौ करोड़ के कारोबार मिलने की ठोस उम्मीद है. उप सहारा अफ्रीकी देशों (इलेक्ट्रानिक उपकरणों का बड़ा बाजार) के उद्यमियों ने भी पॉवरलेक शो में खास रुचि दिखाई और सीधे बिजनेस टू बिजनेस क्रांफ्रेंस में कारोबार विस्तार को लेकर हाथ बढ़ा दिए हैं.


यह भी पढ़ें - सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलीं ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरून, यूपी में निवेश बढ़ाने पर की चर्चा - Lindy Cameron meets CM Yogi - LINDY CAMERON MEETS CM YOGI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.