अयोध्या: रामनगरी में भी बुधवार को कुंभ जैसा नजारा दिखाई दे रहा है. लगभग 15 लाख से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद अयोध्या पहुंचे. और अब सरयू नदी में स्नान का राम मंदिर सहित हनुमान गढ़ी पर दर्शन पूजन कर रहे हैं. भीड़ के बढ़ते दबाव को देखते हुए सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाया गया है. तो वहीं एसएसपी सहित अन्य सुरक्षा के अधिकारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जीरो ग्राउंड पर उतरकर काम कर रहे हैं.
सुबह से ही लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान मठ मंदिर में दर्शन पूजन कर रहे है. सुबह 4:00 से ही हनुमान गढ़ी और राम मंदिर पर दर्शन पूजन के लिए कतार शुरू हुआ. जैसे-जैसे समय बीतता गया श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ती गई. हनुमान गढ़ी पर मंदिर परिसर से लेकर छोटी देवकाली चौराहे तक लगभग 3 किलोमीटर लंबी लाइन रही. तो वहीं राम मंदिर में भी सात लाइनों में प्रवेश कर रहे श्रद्धालु लगभग 1 किलोमीटर लंबे कतार में लग रहे और दर्शन के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा की.
इसे भी पढ़ें - महाकुंभ में अखंड रुद्री पाठ का बनेगा रिकॉर्ड, राजनैतिक, फिल्मी जगत से जुड़ी हस्तियां भी होगी शामिल. - MAHAKUMBH 2025
एसएसपी राजकरण नजर ने बताया कि काफी भारी संख्या में श्रदालुओं का आगमन जनपद अयोध्या में लगातार चल रहा है. महाकुंभ में नहान और दर्शन के बाद भारी संख्या में कल शाम से ही श्रद्धालु गड़ अयोध्या में आ रहे हैं. दर्शन व्यवस्था के लिए हमारी व्यवस्था चल रही है. हमने क्षेत्र को 5 जोन और 12 सेक्टर में बांटा है. भीड़ नियंत्रण सुरक्षा व्यवस्था और यातायात तीनों के लिए अलग अलग इंतजाम किए गए है. खोया पाया केंद्र एंबुलेंस स्वास्थ्य की व्यवस्था में सभी को लगाया गया है. इसके लिए हमारी पहले से व्यवस्था की गई है. हमारे द्वारा एक्ट्रेस रेलिंग गार्ड की व्यवस्था की गई है, ताकि सब अपनी कतरा में लगकर दर्शन कर सके. चार पहिए वाहनों को कुछ रस्तों पर प्रवेश के लिए निषेद किया गया है.यह भी पढ़ें - महाकुंभ में टूटा दुनिया का रिकॉर्ड; एक दिन में सबसे ज्यादा पहुंचे यात्री, क्राउड मैनेजमेंट भी रहा नंबर वन - MAHA KUMBH MELA 2025