झांसी: छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में जीआरपी के एक सिपाही ने शराब के नशे में टीटी से गालीगलौज की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरा मामला बुधवार का बताया जा रहा है, जब ट्रेन ललितपुर से बीना की ओर जा रही थी. बताया जा रहा है कि ट्रेन में शराब पीने से रोकने पर सिपाही ने टीटी को गाली दी और सबक सिखाने की धमकी भी दी.
ललितपुर स्टेशन के आगे बीना रेलवे स्टेशन पर टीटी ने इस मामले की जानकारी रेलवे के अफसरों को लिखित रूप से दी. साथ ही टीटी ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आरोपी सिपाही ललितपुर में जीआरपी में तैनात है. आरोपी सिपाही को निलंबित करते हुए जीआरपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. रेलवे प्रशासन भी मामले की जांच कर रहा है.
झांसी मण्डल रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ललितपुर में जीआरपी के सिपाही ट्रेन में चढ़े थे. उन्होंने टीटी के साथ बदसलूकी की. इस सम्बंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जीआरपी ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. शराब के नशे में यात्रियों के साथ भी बदसलूकी की बात कही गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ पोस्टर विवाद: सुप्रीम कोर्ट से यूपी सरकार को झटका