झांसी: मामला बबीना थानाक्षेत्र के खजरहा गांव के पास रेलवे पटरी किनारे जंगल का है. एक युवती ने आरोप लगाया है कि गांव के ही एक युवक ने जबरन उसके साथ बलात्कार किया. साथ ही आरोपी सोने की चैन और 5 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया. पीड़ित युवती ने अपने घर पहुंच कर अपनी आपबीती मां को बताई. इसके बाद प्रधान पीड़िता को लेकर पुलिस चौकी पर पहुंचे. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, पीड़िता ने बताया कि जब वह शॉपिंग करने के लिए बाजार जा रही थी. तभी, जीजा जी के पिताजी ने उसे गांव के ही एक युवक की गाड़ी पर बैठा दिया. जब उसने युवक के साथ जाने से मना किया, तो उन्होंने पहचान वाला व्यक्ति है कहकर भेज दिया. वह कुछ दूर तक चली ही थी कि इस दौरान बाइक सवार युवक की युवती को देखकर नियत खराब हो गई. वह उसे बीएचईएल के पीछे रेल पटरी किनारे ले गया.
आरोपी ने युवती से जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपी पीड़िता के सोने की चेन और 5 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया. किसी तरह युवती भागकर अपने घर पहुंची. पीड़िता ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद प्रधान युवती को लेकर पुलिस के पास पहुंचे. युवती आरोपी का नाम नहीं जानती थी. लेकिन, उसके पास आरोपी का फोटो था. पुलिस ने फोटो के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की.
इसे भी पढ़े-बलिया में चचेरी बहन से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
एसपी सिटी राधेश्याम राय ने बताया कि बबीना थाना क्षेत्र के खजराहा गांव की रहने वाली एक लड़की से बलत्कार का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-मॉडल बनने के चक्कर में ब्लैकमेलर को भेज दीं नग्न तस्वीरें, वायरल होने पर पुलिस से की शिकायत