झांसी: बीते दो दिन से हो रही बेमौसम बारिस से लोग वैसे ही परेशान थे. बढ़ी ठंड ने लोगों को घरों मे बंद रहने के लिए मजबूर कर दिया है. इसी बीच देर रात ग्वालियर रोड पर स्थित केशवपुर गांव में एक बुजुर्ग महिला के कच्चे मकान में भयावह आग लग गई.
गौरतलब है कि झांसी मे ग्वालियर रोड पर स्थित केशवपुर गांव में एक महिला के कच्चे मकान में आग लग गई. इस घटना में मकान में रखा घर-गृहस्थी का सामान खाक हो गई. इसके अलावा एक गाय भी आग की चपेट में आ गई. जिसकी वजह से मौत हो गई. गांव में रहने वाली बुजुर्ग शांति देवी गुरुवार की रात अपने कच्चे मकान के एक हिस्से में सो रही थी.
दूसरे हिस्से में अचानक आग लग गई, इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की भयावहता को देखकर बुजुर्ग महिला शांति देवी दौड़ कर घर के बाहर निकल आई. घटना होते ही गांव के लोग एकत्र हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दीं.
इसे भी पढे़ंः मजदूर के घर में लगी आग, तीन माह की बेटी की जलकर मौत
कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक पूरा कच्चा मकान और घर में रखे सारे सामान जलकर खाक हो गये. मकान में बंधी गाय की भी आग की चपेट में आने से मौत हो गई. इस घटना से बुजुर्ग महिला अब सड़क पर आ गई है. उसके पास सिर छुपाने को भी जगह नहीं बची है. बुजुर्ग महिला ने बताया की आग लगने से घर में रखा अनाज बिस्तर खाक हो गया. आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं लग पाया है. मौके पर पहुंची पुलिस आग लगने की वजहों का पता लगाने में जुट गई है. अंदाजा ये भी लगाया जा रहा है कि दिन भर से हो रही बरसात के कारण अचानक सर्दी बढ़ गई. जिसकी वजह से लोग घरों में आग जलाकर ताप रहे थे और यही वजह बनी की बुजुर्ग महिला के घर में आग लग गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप