झांसी: शहर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को रानी महल के पास रुई से भरे एक गोदाम में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. घटना में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.
आग बुझाने के दौरान गोदाम मालिक के झुलस गए दोनों हाथ
आग लगने से गोदाम में रखी हुई रुई जल गई. आग बुझाने के दौरान गोदाम मालिक के दोनों हाथ झुलस गए. दमकल कर्मी बच्चू सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में लग गईं. शार्ट सर्किट के कारण आग लगी. दमकल के सभी कर्मचारियों ने मेहनत कर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: भ्रूण हत्या पर मोटू-पतलू का संदेश, 'आगमन' संस्था ने ऐसे मनाया बालिका दिवस