ETV Bharat / state

बुन्देलखण्ड की पृष्ठभूमि पर बन रही विवेक मिश्र की कहानी पर आधारित फिल्म 'हनिया' - झांसी ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के झांसी में फिल्मकार राजा बुंदेला बुन्देलखण्ड की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म हनिया बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म की कहानी लेखक विवेक मिश्र की कहानी हनिया पर आधारित है. यह फिल्म बुन्देलखण्ड की सामाजिक बनावट पर आधारित है.

बुन्देलखण्ड की पृष्ठभूमि पर बन रही फिल्म हनिया.
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 8:48 PM IST

झांसी: फिल्मकार राजा बुंदेला बुन्देलखण्ड की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म हनिया बनाने जा रहे हैं. फिल्म की कहानी जिले के रहने वाले लेखक विवेक मिश्र की कहानी हनिया पर आधारित है. फिल्म में बुन्देलखण्ड का परिदृश्य और सामाजिक परिवेश पूरी तरह से देखने को मिलेगा. बुन्देलखण्ड में महिलाओं के संघर्ष और यहां के सामाजिक ताने बाने की भी फिल्म में रेखांकन की कोशिश होगी.

बुन्देलखण्ड की पृष्ठभूमि पर बन रही फिल्म हनिया.

कहानीकार विवेक मिश्र ने दी जानकारी
कहानीकार विवेक मिश्र ने बताया कि यह एक स्त्री की कहानी है और बुन्देलखण्ड का जो सामाजिक बनावट है, उस पर आधारित कहानी है. हमारे मित्र अभिनेता आरिफ शहडोली को यह कहानी काफी पसंद थी और उन्होंने यह कहानी राजा बुंदेला को सुनाई. उन्हें यह कहानी पसन्द आई और उन्होंने इस पर भरोसा जताया है. फिल्म का स्क्रीनप्ले पूरा हो चुका है और टीजर भी रिलीज हो चुका है.

फिल्म को नवम्बर या दिसम्बर में शूट करने की तैयारी है. जिस तरह से कहानी को लिखना एक जोखिम था, उसी तरह इसका निर्माण और निर्देशन भी एक जोखिम है. हम चाहते हैं कि इस फिल्म में यहां के कलाकार हों और यहां के लोकेशन हो. कहानी को पढ़ते समय पाठक जो महसूस करता है, वह फिल्म देखते समय भी महसूस करे. यह तभी हो पायेगा, जब लोकेशन रियल हो और कलाकार यहां से लिए जाएं.
-विवेक मिश्र, कहानीकार

इसे भी पढ़ें- झांसी: मछली की जगह जाल में फंसा मगरमच्छ, मचा हड़कंप

झांसी: फिल्मकार राजा बुंदेला बुन्देलखण्ड की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म हनिया बनाने जा रहे हैं. फिल्म की कहानी जिले के रहने वाले लेखक विवेक मिश्र की कहानी हनिया पर आधारित है. फिल्म में बुन्देलखण्ड का परिदृश्य और सामाजिक परिवेश पूरी तरह से देखने को मिलेगा. बुन्देलखण्ड में महिलाओं के संघर्ष और यहां के सामाजिक ताने बाने की भी फिल्म में रेखांकन की कोशिश होगी.

बुन्देलखण्ड की पृष्ठभूमि पर बन रही फिल्म हनिया.

कहानीकार विवेक मिश्र ने दी जानकारी
कहानीकार विवेक मिश्र ने बताया कि यह एक स्त्री की कहानी है और बुन्देलखण्ड का जो सामाजिक बनावट है, उस पर आधारित कहानी है. हमारे मित्र अभिनेता आरिफ शहडोली को यह कहानी काफी पसंद थी और उन्होंने यह कहानी राजा बुंदेला को सुनाई. उन्हें यह कहानी पसन्द आई और उन्होंने इस पर भरोसा जताया है. फिल्म का स्क्रीनप्ले पूरा हो चुका है और टीजर भी रिलीज हो चुका है.

फिल्म को नवम्बर या दिसम्बर में शूट करने की तैयारी है. जिस तरह से कहानी को लिखना एक जोखिम था, उसी तरह इसका निर्माण और निर्देशन भी एक जोखिम है. हम चाहते हैं कि इस फिल्म में यहां के कलाकार हों और यहां के लोकेशन हो. कहानी को पढ़ते समय पाठक जो महसूस करता है, वह फिल्म देखते समय भी महसूस करे. यह तभी हो पायेगा, जब लोकेशन रियल हो और कलाकार यहां से लिए जाएं.
-विवेक मिश्र, कहानीकार

इसे भी पढ़ें- झांसी: मछली की जगह जाल में फंसा मगरमच्छ, मचा हड़कंप

Intro:झांसी. फिल्मकार राजा बुंदेला बुन्देलखण्ड की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म हनिया बनाने जा रहे हैं। फ़िल्म की कहानी झांसी के रहने वाले लेखक विवेक मिश्र की कहानी हनिया पर आधारित है। फ़िल्म में बुन्देलखण्ड का परिदृश्य और सामाजिक परिवेश पूरी तरह से देखने को मिलेगा। बुन्देलखण्ड में महिलाओं के संघर्ष और यहां के सामाजिक ताने बाने की भी फ़िल्म में रेखांकन की कोशिश होगी।


Body:कहानीकार विवेक मिश्र ने बताया कि यह एक स्त्री की कहानी है और बुन्देलखण्ड का जो सामाजिक बुनावट है, उस पर आधारित कहानी है। हमारे मित्र अभिनेता आरिफ शहडोली को यह कहानी काफी पसंद थी और उन्होंने यह कहानी राजा बुंदेला को सुनाई। उन्हें यह कहानी पसन्द आई और उन्होंने इस पर भरोसा जताया है। फ़िल्म का स्क्रीनप्ले पूरा हो चुका है और टीजर भी रिलीज हो चुका है।


Conclusion:विवेक मिश्र ने बताया कि फ़िल्म को नवम्बर या दिसम्बर में शूट करने की तैयारी है। जिस तरह से कहानी को लिखना एक जोखिम था, उसी तरह इसका निर्माण और निर्देशन भी एक जोखिम है। हम चाहते हैं कि इस फ़िल्म में यहां के कलाकार हों और यहां के लोकेशन हो। कहानी को पढ़ते समय पाठक जो महसूस करता है, वह फ़िल्म देखते समय भी महसूस करे। यह तभी हो पायेगा, जब लोकेशन रियल हो और कलाकार यहां से लिये जाएं।

बाइट - विवेक मिश्र - कहानीकार

लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.