ETV Bharat / state

Jhansi में शराब माफिया का खौफ, दलित परिवार ने छोड़ा घर - Dalit family left home in Jhansi

झांसी में शराब माफिया (Liquor Mafia In jhansi) के डर से अपने 5 मासूम बच्चों के साथ एक दलित परिवार अपना घर छोड़कर एसपी कार्यलय पर धरना देने पहुंचा. दलित परिवार का आरोप है कि शराब ठेका चलाने वाला भाजपा नेता उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कि मामले की जांच की जा रही है.

Liquor Mafia In jhansi
Liquor Mafia In jhansi
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 8:07 AM IST

Updated : Mar 3, 2023, 8:17 AM IST

बीजेपी नेता हरिमोहन पर दलित परिवार को धमकाने का आरोप

झांसीः जिले में शराब माफिया (Liquor Mafia In jhansi) के डर से एक दलित परिवार को अपना घर छोड़ना पड़ा. गुरुवार देर रात सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पूरा परिवार एसएसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गया. दलित परिवार का आरोप है कि शराब माफिया उनके घर के सामने शराब का ठेका चला रहे हैं. उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. शराब का ठेका एक भाजपा नेता हरिमोहन का बताया जा रहा है.

पीड़ित राजीव कुमार अहिरवार का आरोप है कि उसके घर के ठीक सामने भाजपा नेता हरिमोहन ने अवैध शराब की दुकान खोल रखी है. इसके चलते शराबी घर के दरवाजे पर आकर शराब पीते हैं. वो गाली-गलौज करते हैं और देर रात तक उत्पात मचाते हैं. पीड़ित का कहना है कि वह काफी समय से इसका विरोध कर रहा है. संबंधित थाने में कई बार शिकायतें भी कर चुका है. लगातार थाने के चक्कर काटने के बावजूद मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पीड़ित ने शराब माफिया की पुलिस से सांठगांठ का भी आरोप लगाया. पीड़ित का कहना है कि पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही.

परिवार के साथ धरने पर बैठी पीड़ित की मासूम बेटी राधा ने बताया कि वह स्कूल पैदल पढ़ने जाती हैं और पैदल ही वापस आती है. शराब माफिया ने उस धमकी दी थी कि वह कभी भी उसे जान से मार डालेंगे. उसके पिता, मां और भाई-बहनों के जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

वहीं, दलित परिवार के धरने पर बैठा देख पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार की शिकायत सुनी गई है. जांच के लिए सीओ सिटी को निर्देश दिया गया है. जांच के बाद निश्चित विधिक कार्रवाई की जाएगी. एसपी के आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार धरना खत्म कर वापस चला गया.

ये भी पढ़ेंः पुलिस कमिश्नर से बोलीं तीन बेटियां, मां से हमें बचाएं, प्रेमी के साथ मिलकर हमें चाहती है बेचना

बीजेपी नेता हरिमोहन पर दलित परिवार को धमकाने का आरोप

झांसीः जिले में शराब माफिया (Liquor Mafia In jhansi) के डर से एक दलित परिवार को अपना घर छोड़ना पड़ा. गुरुवार देर रात सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पूरा परिवार एसएसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गया. दलित परिवार का आरोप है कि शराब माफिया उनके घर के सामने शराब का ठेका चला रहे हैं. उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. शराब का ठेका एक भाजपा नेता हरिमोहन का बताया जा रहा है.

पीड़ित राजीव कुमार अहिरवार का आरोप है कि उसके घर के ठीक सामने भाजपा नेता हरिमोहन ने अवैध शराब की दुकान खोल रखी है. इसके चलते शराबी घर के दरवाजे पर आकर शराब पीते हैं. वो गाली-गलौज करते हैं और देर रात तक उत्पात मचाते हैं. पीड़ित का कहना है कि वह काफी समय से इसका विरोध कर रहा है. संबंधित थाने में कई बार शिकायतें भी कर चुका है. लगातार थाने के चक्कर काटने के बावजूद मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पीड़ित ने शराब माफिया की पुलिस से सांठगांठ का भी आरोप लगाया. पीड़ित का कहना है कि पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही.

परिवार के साथ धरने पर बैठी पीड़ित की मासूम बेटी राधा ने बताया कि वह स्कूल पैदल पढ़ने जाती हैं और पैदल ही वापस आती है. शराब माफिया ने उस धमकी दी थी कि वह कभी भी उसे जान से मार डालेंगे. उसके पिता, मां और भाई-बहनों के जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

वहीं, दलित परिवार के धरने पर बैठा देख पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार की शिकायत सुनी गई है. जांच के लिए सीओ सिटी को निर्देश दिया गया है. जांच के बाद निश्चित विधिक कार्रवाई की जाएगी. एसपी के आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार धरना खत्म कर वापस चला गया.

ये भी पढ़ेंः पुलिस कमिश्नर से बोलीं तीन बेटियां, मां से हमें बचाएं, प्रेमी के साथ मिलकर हमें चाहती है बेचना

Last Updated : Mar 3, 2023, 8:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.