झांसी: जिला पंचायत सदस्य की बघेरा सीट पर चुनाव लड़ रही प्रत्याशी रजनी गौतम ने तीन बसपा नेताओं के खिलाफ टहरौली थाने में गाली गलौज और धमकी देने का केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता रजनी गौतम का आरोप है कि सोमवार को जब वह चुनाव प्रचार से घर लौट रही थी, तब रास्ते में बसपा नेताओं ने उसे रोककर धमकी दी और उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की.
तीन नेताओं के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
रजनी गौतम की शिकायत पर बसपा के विधान सभा प्रभारी नीरज अग्रवाल, लवली अहिरवार पार्षद और पूर्व जिलाध्यक्ष मदन लाल अहिरवार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ 323, 427, 506 और एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. रजनी गौतम का कहना है कि वह बसपा की समर्पित कार्यकर्ता है और पार्टी के कुछ बड़े नेताओं के कहने पर उनका टिकट काट दिया गया था, जिसके बाद वह स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रही थी, लेकिन पार्टी नेताओं को यह पसंद नहीं आया और इसी कारण उसे धमकी दी.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: पानी को मुद्दा बनाकर चुनावी मैदान में उतरी 15 जल सहेलियां
एसपी सिटी डॉ विवेक त्रिपाठी के मुताबिक एक पार्टी के कार्यकर्ताओं के मुताबिक जिला पंचायत चुनाव के प्रतिनिधित्व को लेकर विवाद हो गया था. रजनी गौतम ने तहरीर दिया है कि कुछ लोगों ने उसे चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने से रोकने का प्रयास किया. अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है और सीओ टहरौली मामले की जांच कर रहे हैं.