झांसी: रेलवे के इंजीनियर्स की मांग है कि उन्हें क्लास सी से क्लास बी में शामिल किया जाए. ऑल इंडिया रेलवे इंजीनियर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस पी वर्मा ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसा न होने पर वह आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे. उन्होंने रेलवे इंजीनियर्स की कई समस्याओं पर अपनी बात रखी.
अपनी मांगों को लेकर करेंगे आंदोलन
- रेलवे के इंजीनियर्स की मांग है कि उन्हें क्लास सी से क्लास बी में शामिल किया जाए.
- एसपी वर्मा ने कहा कि रेलवे में डिप्लोमा होल्डर्स की भर्ती जेई के रूप में होती है.
- वे 4200 ग्रेड पे पर आते हैं और हमारी मांग है कि हमारा ग्रेड पे कम से कम 4800 होना चाहिए.
- ग्रुप से जुड़े सवाल पर वर्मा ने कहा कि ग्रुप सी से बी में जाने पर हमारा आत्म सम्मान सुरक्षित रहेगा.
- उन्होंने कहा कि आज खलासी, तकनीशियन, पॉइंटमैन सहित 36-37 कैटेगरी के लोग ग्रुप सी में हैं.
- उनका कहना है कि हम भी ग्रुप सी में हैं और अनुशंसा के मुताबिक हमें ग्रुप बी में होना चाहिए था.