ETV Bharat / state

झांसी में बीच बाजार प्रापर्टी डीलर को मारी गोली, शहर की नाकेबंदी - झांसी की खबरें

झांसी में बीच बाजार प्रापर्टी डीलर को बदमाश ने गोली मार दी. इसके बाद पुलिस ने शहर की नाकेबंदी कर दी.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 14, 2024, 10:09 AM IST

झांसीः झांसी के सबसे व्यस्त बाजार में दिनदहाड़े बदमाश ने प्रापर्टी डीलर को गोली मार दी. युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए शहर की नाकेबंदी कर दी है.

झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े बाजार में जमीन कारोबारी नरेंद्र यादव को शनिवार दोपहर गोली मार दी गई. इससे बाजार में भगदड़ मच गई. घटना के दौरान नरेंद्र यादव के साथ मौजूद रहे राघवेंद्र सिंह ने बताया कि वह नरेंद्र यादव के साथ फल खरीदने बड़े बाजार गए हुए थे.

जैसे ही वह गाड़ी से नीचे उतरे वहां पर पहले से ही मौजूद छोटू नाम के लड़के ने पास आकर गोली मार दी. उससे असलहा छीनने की कोशिश की लेकिन वह बाइक पर बैठकर फरार हो गया. उन्होंने इसकी सूचना मौके से ही पुलिस को दी. घायल दोस्त नरेंद्र को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. वहीं एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नरेंद्र यादव उर्फ पप्पू यादव प्रॉपर्टी डीलर हैं. पैसों के लेनदेन के विवाद में नरेंद्र यादव को छोटू सोनी ने पेट में गोली मार दी है. घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए सभी थानों को अलर्ट किया गया है. शहर में कई जगह नाकाबंदी की गई है. साथ ही कई टीमें के गठन किया गया है. जल्द ही आरोपी छोटू सोनी को गिरफ्तार किया जाएगा.

झांसीः झांसी के सबसे व्यस्त बाजार में दिनदहाड़े बदमाश ने प्रापर्टी डीलर को गोली मार दी. युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए शहर की नाकेबंदी कर दी है.

झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े बाजार में जमीन कारोबारी नरेंद्र यादव को शनिवार दोपहर गोली मार दी गई. इससे बाजार में भगदड़ मच गई. घटना के दौरान नरेंद्र यादव के साथ मौजूद रहे राघवेंद्र सिंह ने बताया कि वह नरेंद्र यादव के साथ फल खरीदने बड़े बाजार गए हुए थे.

जैसे ही वह गाड़ी से नीचे उतरे वहां पर पहले से ही मौजूद छोटू नाम के लड़के ने पास आकर गोली मार दी. उससे असलहा छीनने की कोशिश की लेकिन वह बाइक पर बैठकर फरार हो गया. उन्होंने इसकी सूचना मौके से ही पुलिस को दी. घायल दोस्त नरेंद्र को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. वहीं एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नरेंद्र यादव उर्फ पप्पू यादव प्रॉपर्टी डीलर हैं. पैसों के लेनदेन के विवाद में नरेंद्र यादव को छोटू सोनी ने पेट में गोली मार दी है. घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए सभी थानों को अलर्ट किया गया है. शहर में कई जगह नाकाबंदी की गई है. साथ ही कई टीमें के गठन किया गया है. जल्द ही आरोपी छोटू सोनी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः राम भक्ति में 14 साल का बालक 4 बार गया जेल, 68 रात जेल में काटीं, फिर जलाई अखंड राम ज्योति

ये भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 22 जनवरी तक अयोध्या रूट की आधा दर्जन ट्रेनें कैंसिल, 20 ट्रेनों का बदला रास्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.