झांसी : ललितपुर लोकसभा सीट की ललितपुर जिले की दो विधानसभा ललितपुर और महरौनी की मतगणना अमरपुर मंडी स्थल पर होनी है. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं. इसके बावजूद भी अभी मतगणना प्रारंभ नहीं हो सकी है.
वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि दोनों विधानसभा की evm मशीनें पहुंच चुकी हैं और मतगणना जल्द ही प्रारंभ होने वाली है. वहीं ललितपुर विधानसभा में 39 राउंड और महरौनी विधानसभा में 38 राउंड में मतगणना होनी है. शाम 4 बजे तक मतगणना पूरी होने का अनुमान भी है.