झांसी: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय का 24वां दीक्षांत समारोह 26 सितम्बर को आयोजित होगा. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल करेंगी. कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय और मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एसबी निमसे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.
शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए विश्वविद्यालय 6 महिलाओं और 9 पुरुषों को पीएचडी की उपाधि देगा. विभिन्न विषयों में 7931 छात्रों और 4826 छात्राओं को परास्नातक उपाधि प्राप्त होगी. इसके अलावा 21091 छात्रों और 15291 छात्राओं को स्नातक की उपाधि दी जाएगी. समारोह में एक कुलाधिपति स्वर्ण पदक, पंद्रह कुलाधिपति रजत पदक और उन्नीस कुलाधिपति कांस्य पदक प्रदान किये जायेंगे. इसके अलावा 43 विन्यासीकृत पदक प्रदान किये जायेंगे.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: डीडीयू के 38वें दीक्षांत समारोह के लोगो का हुआ लोकार्पण
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेवी वैशम्पायन ने बताया कि इस बार प्रदेश की नई राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगी. मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के अध्यक्ष रहे प्रोफेसर एसबी निमसे भी मौजूद रहेंगे. दीक्षांत भाषण उनके द्वारा ही दिया जाएगा.