झांसी: विधानसभा चुनाव के टिकट की घोषणा होने के बाद कांग्रेस में घमासान तेज हो गया है. झांसी विधानसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से राहुल रिछारिया को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और टिकट के दावेदार अरविंद वशिष्ठ ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उनके साथ महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभा पाल सहित कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी.
एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि उन्होंने 30 साल पार्टी की सेवा की है. जब भी चुनाव का समय आया उन्हें हमेशा आश्वस्त किया जाता रहा कि उन्हें चुनाव लड़ाया जाएगा, जब उन्होंने शहर अध्यक्ष पद पर उस समय संभाला था तब पार्टी हाशिए पर थी. अब जब पार्टी मजबूत स्थिति में आ गई है, तो पार्टी हाईकमान को कई चेहरे दिखने लगे.
इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस के पूर्व पार्षद ने लगाया बिना अनुमति भाजपा ज्वाइन करने का आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट वितरण के सिस्टम में कांग्रेस के अंदर भ्रष्टाचार है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव से लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य इसके लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री से बात होने पर वे कहे थे कि उन्होंने पूरे बुंदेलखंड में केवल झांसी के लिए उनके नाम पर टिकट मांगा है, लेकिन उन्हें भी तवज्जों नहीं दी गई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी में पूर्व मंत्री की क्या हैसियत है.
उन्होंने कहा कि उपेक्षा और अपमान से दुखी होकर पार्टी छोड़ रहे हैं. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी हाईकमान को भेज दिया है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष ने पार्टी की नीतियों को खराब और कार्यकर्ताओं को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था और अपने कई साथियों के साथ भाजपा में शामिल हो गये थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप