झांसी: जनपद में लॉकडाउन के बाद वापस लौटे मजदूरों को रोजगार देने के लिए झांसी मण्डल के कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने तीन जनपदों के विभिन्न विभागों के अफसरों की एक बैठक बुलाई. कमिश्नरी सभागार में आयोजित इस बैठक में झांसी, जालौन और ललितपुर के मुख्य विकास अधिकारी, उद्योग विभाग, श्रम विभाग, विकास विभाग व अन्य विभागों के अफसरों से रोडमैप तैयार करने को कहा गया, जिससे अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार से जोड़ा जा सके.
कमिश्नर ने बैठक में दिया निर्देश
कमिश्नर ने बैठक में कहा कि सभी अधिकारी विजन डेवलप करें, जिससे रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त हो सके. ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा के अंतर्गत अन्य कार्यों को टेकअप किया जाए. श्रमिकों की रुचि को देखते हुए उनसे कार्य कराया जाए और साथ ही एनआरएलएम का भी विस्तार किया जाए. मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने विभिन्न प्रदेशों और जिले से आए श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने और उन्हें भत्ता दिए जाने के संबंध में अफसरों से जानकारी हासिल की.
मंडलायुक्त ने ग्राम्य विकास विभाग, श्रम विभाग, उद्योग विभाग, सेवायोजन विभाग, उद्यान विभाग सहित एनआरएलएम और मनरेगा से जुड़े अधिकारियों से कहा कि आपसी सामंजस्य बनाते हुए मंडल में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि बाजारों का सर्वे किया जाए कि क्या जरूरत है. इसका प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे तुरंत रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि यह सब करने में अधिक समय न लगे, क्योंकि जो श्रमिक आए गए हैं उन्हें तुरंत रोजगार देना होगा.
ग्राम्य विकास विभाग मनरेगा से तालाब खुदाई, गहरीकरण व सफाई आदि कार्य कराया जाए. उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि कुओं की खुदाई कराया जाए. कुओं का गहरीकरण और उनकी साफ-सफाई प्राथमिकता से कराई जाए. उन्होंने जल संरक्षण, जल संचय व जल संवर्धन के कार्यो को भी बड़ी संख्या में कराए जाने के लिए निर्देश दिए.
मंडलायुक्त ने उद्योग विभाग को निर्देशित किया कि जो औद्योगिक ईकाइयां चल रही हैं, वहां आने वाले श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए. जनपद में 207 बैंक शाखाएं हैं और मुद्रा लोन ऐसे इच्छुक व्यक्तियों को दिलाया जाए जो स्वयं कार्य करना चाहते हैं. इससे स्वयं रोजगार मिलेगा और अन्य को भी रोजगार उपलब्ध करा सकेंगे. इस बैठक में अपर आयुक्त सर्वेश कुमार दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी झांसी निखिल टीकाराम फुंडे, जेडीसी चंद्रशेखर शुक्ला, डीडी पंचायत संजय बरनवाल सीडीओ जालौन प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, सीडीओ ललितपुर अनिल कुमार पांडे, पीडी डॉ. आरके गौतम और अन्य अफसर मौजूद रहे.