ETV Bharat / state

लोगों को दी जाए मुफ्त बिजली, प्रदर्शन कर सीएम को भेजा ज्ञापन - झांसी लोगों को मिले फ्री बिजली

देश के सबसे पिछड़े भू-भाग बुन्देलखंड में रोजगार के साधनों के अभाव में गरीब, मजदूर, किसान और शिक्षित बेरोजगार पलायन को मजबूर हैं. इसके बावजूद भी अधिकारी बिजली चोरी के नाम पर गरीबों से ज्यादा वसूली करते हैं.

लोगों को मिले फ्री बिजली
लोगों को मिले फ्री बिजली
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 5:17 PM IST

झांसी: बुन्देलखंड के लोगों को मुफ्त बिजली देने की मांग को लेकर बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. उन लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार से बुन्देलखंड क्षेत्र को 300 मेगावाट बिजली साल 2010 से मुफ्त हासिल होगी. ऐसे में बुन्देलखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं को राज्य सरकार की ओर से 200-300 यूनिट बिजली प्रति उपभोक्ता मुफ्त मिलनी चाहिए.

लोगों ने किया प्रर्दशन

हजारों का वसूल रहे जुर्माना

बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि देश के सर्वाधिक पिछड़े भू-भाग बुन्देलखंड में रोजगार के साधनों के अभाव में गरीब, मजदूर, किसान और शिक्षित बेरोजगार पलायन को मजबूर हैं. इस क्षेत्र में बिजली विभाग के अधिकारी बिजली चोरी रोकने के नाम पर गरीबों की झोपड़ी से हजारों रुपये का अर्थदंड वसूल कर उनका जीना भी दुश्वार कर रहे हैं.

हैसियत के अनुसार वसूलें जुर्माना

निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने कहा कि किसी गरीब के यहां चोरी पकड़े जाने पर जुर्माने की राशि उसकी हैसियत के अनुसार वसूल की जानी चाहिए. बिजली विभाग के अधिकारी बुन्देलखंड क्षेत्र में लखनऊ, नोएडा जैसे रोजगार सम्पन्न क्षेत्रों से भी अधिक भयावह जुर्माना एवं उत्पीड़नात्मक कार्रवाई कर लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं. कोविड काल में बुन्देलखंड के लोगों का इस तरह उत्पीड़न बन्द होना चाहिए.




झांसी: बुन्देलखंड के लोगों को मुफ्त बिजली देने की मांग को लेकर बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. उन लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार से बुन्देलखंड क्षेत्र को 300 मेगावाट बिजली साल 2010 से मुफ्त हासिल होगी. ऐसे में बुन्देलखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं को राज्य सरकार की ओर से 200-300 यूनिट बिजली प्रति उपभोक्ता मुफ्त मिलनी चाहिए.

लोगों ने किया प्रर्दशन

हजारों का वसूल रहे जुर्माना

बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि देश के सर्वाधिक पिछड़े भू-भाग बुन्देलखंड में रोजगार के साधनों के अभाव में गरीब, मजदूर, किसान और शिक्षित बेरोजगार पलायन को मजबूर हैं. इस क्षेत्र में बिजली विभाग के अधिकारी बिजली चोरी रोकने के नाम पर गरीबों की झोपड़ी से हजारों रुपये का अर्थदंड वसूल कर उनका जीना भी दुश्वार कर रहे हैं.

हैसियत के अनुसार वसूलें जुर्माना

निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने कहा कि किसी गरीब के यहां चोरी पकड़े जाने पर जुर्माने की राशि उसकी हैसियत के अनुसार वसूल की जानी चाहिए. बिजली विभाग के अधिकारी बुन्देलखंड क्षेत्र में लखनऊ, नोएडा जैसे रोजगार सम्पन्न क्षेत्रों से भी अधिक भयावह जुर्माना एवं उत्पीड़नात्मक कार्रवाई कर लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं. कोविड काल में बुन्देलखंड के लोगों का इस तरह उत्पीड़न बन्द होना चाहिए.




Last Updated : Jan 11, 2021, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.