ETV Bharat / state

झांसी: बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पीएम को भेजा ज्ञापन - बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा

बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के नाम पर झांसी जिलधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में 6 साल पहले बुंदेलखंड को पृथक राज्य बनाने के वादे को पूरा करने की मांग की गई है.

बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पीएम को भेजा ज्ञापन
बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पीएम को भेजा ज्ञापन
author img

By

Published : May 30, 2020, 7:14 PM IST

झांसी: बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को झांसी कलेक्ट्रेट पहुंचकर पीएम को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन में निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी से पृथक राज्य निर्माण को लेकर किए गए वादे को पूरा करने की मांग की है.

नहीं शुरू हुई प्रक्रिया
ज्ञापन में कहा गया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी के तौर पर उमा भारती ने 3 साल के भीतर बुंदेलखंड राज्य बनवाने का वादा किया था. 6 साल से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन राज्य निर्माण को लेकर किसी भी तरह की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.

अन्य जिलों को मिलाकर प्राधिकरण का गठन
मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष भानू सहाय के मुताबिक प्रदेश सरकार ने झांसी, बांदा, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, चित्रकूट एवं महोबा को मिलाकर बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन किया है. इसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार ने सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना, दतिया एवं निवाड़ी को मिलाकर बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण का गठन किया है. इन्हीं समस्त जिलों को बुंदेलखंड मानकर केंद्र सरकार ने पैकेज दिया था.

शुरू होगा बड़ा आंदोलन
भानू सहाय ने कहा कि इन क्षेत्रों के साथ लहार, पिछोर, करेरा, गोहांड, चंदेरी, गंजबासौदा, कटनी, सतना का चित्रकूट आदि क्षेत्रों को जोड़कर अखंड बुंदेलखंड राज्य का निर्माण किया जाना चाहिए. हर माह की 30 तारीख को राज्य निर्माण के लिए ज्ञापन दिया जाएगा, जिसमें राज्य समर्थक राजनैतिक दलों एवं गैर राजनीतिक संगठनों को शामिल कर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा.

झांसी: बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को झांसी कलेक्ट्रेट पहुंचकर पीएम को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन में निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी से पृथक राज्य निर्माण को लेकर किए गए वादे को पूरा करने की मांग की है.

नहीं शुरू हुई प्रक्रिया
ज्ञापन में कहा गया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी के तौर पर उमा भारती ने 3 साल के भीतर बुंदेलखंड राज्य बनवाने का वादा किया था. 6 साल से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन राज्य निर्माण को लेकर किसी भी तरह की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.

अन्य जिलों को मिलाकर प्राधिकरण का गठन
मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष भानू सहाय के मुताबिक प्रदेश सरकार ने झांसी, बांदा, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, चित्रकूट एवं महोबा को मिलाकर बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन किया है. इसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार ने सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना, दतिया एवं निवाड़ी को मिलाकर बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण का गठन किया है. इन्हीं समस्त जिलों को बुंदेलखंड मानकर केंद्र सरकार ने पैकेज दिया था.

शुरू होगा बड़ा आंदोलन
भानू सहाय ने कहा कि इन क्षेत्रों के साथ लहार, पिछोर, करेरा, गोहांड, चंदेरी, गंजबासौदा, कटनी, सतना का चित्रकूट आदि क्षेत्रों को जोड़कर अखंड बुंदेलखंड राज्य का निर्माण किया जाना चाहिए. हर माह की 30 तारीख को राज्य निर्माण के लिए ज्ञापन दिया जाएगा, जिसमें राज्य समर्थक राजनैतिक दलों एवं गैर राजनीतिक संगठनों को शामिल कर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.