ETV Bharat / state

झांसी के एरच नगर पंचायत के नोटिस ने उड़ाई 40 परिवारों की नींद, लोग हुए बीमार

झांसी के एरच नगर पंचायत में लगभग 200 परिवारों को नोटिस देकर मकान को 15 दिन के अंदर खाली करने को कहा गया है. नगरवासी अपने सिर से छत छीने जाने के डर से बीमार हो गए हैं.

etv bharat
झांसी के एरच नगर पंचायत में लगभग 200 परिवारों को नोटिस
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 4:38 PM IST

झांसीः जनपद में शासन द्वारा भू-माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि कोई भी भू-माफिया नहीं बचना चाहिए. लेकिन प्रशासनिक अधिकारी गरीबों के सिर से छत छिनने का काम कर रहा है. इसकी एक तस्वीर नगर पंचायत के नगर एरच से सामने आई है. जहां नगरवासी अपने सिर से छत छीने जाने की दहशत से बीमार पड़ गए हैं. तो कहीं रो-रोकर अपनी व्यथा सुना रहे हैं.

आपको बता दें कि जनपद के एरच नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले एरच नगर वासियों में दहशत का माहौल बना है. नगर वासियों की मानें तो लोग करीब 40 से 50 वर्ष से नगर में निवास कर रहे हैं. इतना ही नहीं करीब 30 से 35 वर्ष पुरानी नगर वासियों के पास हाउस टैक्स की रसीदें भी हैं. लोग 30 से 35 बर्षो से टैक्स भी भर रहे हैं. लेकिन 28 जून बुद्धवार को नगर के करीब 200 से लेकर 250 लोगों को नोटिस देकर 15 दिन में मकान खाली करने का नोटिस दिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि मकानों को नगर पंचायत के बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाएगा.

झांसी के एरच नगर पंचायत में लगभग 200 परिवारों को नोटिस

लोगों का कहना है कि योगी जी भू-माफियाओं पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं. लेकिन अधिकारियों ने नगर पंचायतों के भू-माफियाओं को साफ तौर पर बचाने का काम कर रही है. लोग अपने सिर से छत छीने जाने के डर से बीमार हो गए हैं. कई नगर वासियों ने रो-रोकर अपनी व्यथा बता रहे हैं कि नगर पंचायत गरीबों के सिर से छत छिनने में लगा है.

यह भी पढ़ें- आजम खां की फिर बढ़ी मुश्किलें, पत्नी-बेटे को ईडी ने किया लखनऊ तलब

भाजपा के जिला मंत्री अमित चौरसिया से जब बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि एरच नगर पंचायत हमेशा सरकार को बदनाम करने की कोशिश में जुटा रहता है. यहां आए दिन ऐसे कारनामे होते हैं. जिसकी वजह से नगरवासियों में अफरा तफरी मची रहती है. उन्होंने नगर वासियों को आश्वासन दिया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. किसी भी नगरवासी के साथ नगर पंचायत में गलत कार्रवाई नहीं होगी. अगर ऐसा होता है तो यह मामला जिले स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक जाएगा. जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

झांसीः जनपद में शासन द्वारा भू-माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि कोई भी भू-माफिया नहीं बचना चाहिए. लेकिन प्रशासनिक अधिकारी गरीबों के सिर से छत छिनने का काम कर रहा है. इसकी एक तस्वीर नगर पंचायत के नगर एरच से सामने आई है. जहां नगरवासी अपने सिर से छत छीने जाने की दहशत से बीमार पड़ गए हैं. तो कहीं रो-रोकर अपनी व्यथा सुना रहे हैं.

आपको बता दें कि जनपद के एरच नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले एरच नगर वासियों में दहशत का माहौल बना है. नगर वासियों की मानें तो लोग करीब 40 से 50 वर्ष से नगर में निवास कर रहे हैं. इतना ही नहीं करीब 30 से 35 वर्ष पुरानी नगर वासियों के पास हाउस टैक्स की रसीदें भी हैं. लोग 30 से 35 बर्षो से टैक्स भी भर रहे हैं. लेकिन 28 जून बुद्धवार को नगर के करीब 200 से लेकर 250 लोगों को नोटिस देकर 15 दिन में मकान खाली करने का नोटिस दिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि मकानों को नगर पंचायत के बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाएगा.

झांसी के एरच नगर पंचायत में लगभग 200 परिवारों को नोटिस

लोगों का कहना है कि योगी जी भू-माफियाओं पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं. लेकिन अधिकारियों ने नगर पंचायतों के भू-माफियाओं को साफ तौर पर बचाने का काम कर रही है. लोग अपने सिर से छत छीने जाने के डर से बीमार हो गए हैं. कई नगर वासियों ने रो-रोकर अपनी व्यथा बता रहे हैं कि नगर पंचायत गरीबों के सिर से छत छिनने में लगा है.

यह भी पढ़ें- आजम खां की फिर बढ़ी मुश्किलें, पत्नी-बेटे को ईडी ने किया लखनऊ तलब

भाजपा के जिला मंत्री अमित चौरसिया से जब बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि एरच नगर पंचायत हमेशा सरकार को बदनाम करने की कोशिश में जुटा रहता है. यहां आए दिन ऐसे कारनामे होते हैं. जिसकी वजह से नगरवासियों में अफरा तफरी मची रहती है. उन्होंने नगर वासियों को आश्वासन दिया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. किसी भी नगरवासी के साथ नगर पंचायत में गलत कार्रवाई नहीं होगी. अगर ऐसा होता है तो यह मामला जिले स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक जाएगा. जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.