झांसी: जिले के ब्लाक बंगरा के गांव पठगुवा इस्थित सुखनई नदी के ऊपर बना पुल पिछले 3 सालों से टूटा है. इस कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में सोमवार को पठगुवा में इस समस्या को लेकर किसान पंचायत का आयोजन किया गया. इस दौरान पुल के निर्माण की मांग उठाई गई. साथ ही समस्या का निस्तारण न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई.
ग्रामीणों के मुताबिक यह पुल कई वर्षों से टूटा पड़ा है. इसकी शिकायत बार जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से की गई लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. इस समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के नेतृत्व में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुल के निर्माण के साथ ही खरीफ की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा भी मांगा गया.
ग्रामीण मायाराम अहिरवार ने बताया कि कई वर्षों से टूटे पड़े इस पुल की शिकायत हमने की लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. दो माह बाद जब बारिश होगी तो किसानों की मुसीबत बढ़ जाएगी. यहां से आना-जाना बंद हो जाएगा. सरकार से मांग की गई कि इस पुल का तत्काल निर्माण कराया जाए.
यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा कि भाजपा सरकार विकास का दावा कर रही है लेकिन धरातल से विकास गायब है. शासन प्रशासन को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है तभी तो 3 वर्षों से टूटा पड़ा पुल नहीं बन सका. उन्होंने कहा कि अगर तत्काल यह टूटा पुल नहीं बना तो जिम्मेदार अफसरों का घेराव किया जाएगा. साथ ही उन्होंने फसल बीमा के मुआवजे के भुगतान समेत अन्य कई मांगें उठाईं. कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं, सरकार किसानों की समस्याएं जल्द से जल्द दूर करें.
ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद के पांच गुर्गों की पुलिस को मिली छह घंटे की कस्टडी रिमांड