झांसी: दंगाइयों, माफियाओं और आतंकियों का सहयोग करना समाजवादी पार्टी के डीएनए में है. यह बात झांसी नगर निगम चुनाव में जीत का मंत्र देने आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh chaudhary in jhansi) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि वह झांसी संगठन के प्रवास की दृष्टि से आए है. उन्होंने भाजपा कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से पार्टी के प्रस्तावित कार्यों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि आगामी नगर निगम, नगर निकाय और विधान परिषद के चुनाव में पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी है. पिछली बार इन चुनावों में भाजपा के अच्छे परिणाम आए थे. इस बार भी भाजपा को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है.
मैनपुरी में भाजपा की हार पर उन्होंने कहा कि वह सीट समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव की परंपरागत सीट थी. मुलायम सिंह की सिंपैथी डिंपल को मिली और उनकी जीत हुई. उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर भाजपा को हार मिली है, उन पर चर्चा समीक्षा की जा रही है. जिन बिंदुओं पर गलती हुई उन्हें दोबारा नहीं दोहराया जाएगा. समस्याओं को दूर कर दोबारा जनता के बीच जाएंगे. मैनपुरी में हम मजबूती के साथ लड़े है.
जेल में बंद माफियाओं के पक्ष में बयान दे रही सपा पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि मुलायम सिंह के कार्यकाल से लेकर अखिलेश यादव के कार्यकाल तक देखें, तो दंगाइयोंं, माफियाओं और आतंकियों का सहयोग करना सपा के डीएनए में है. उनकी शुरू से आतंकियों के साथ गतिविधियां चल रही है. वही झांसी में भाजपा के सदर विधायक और बबीना विधायक के बीच चल रहे कलह पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह हमारे परिवार का मशला है. हम बैठकर इसका समाधान करेंगे. क्योंकि इस कलह से पार्टी की छवि धूमिल होती है और वह इसके पक्षधर नहीं.
निकाय चुनाव के पहले टिकट की चाह में भाजपाई चोला ओढ़ने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है, जो आ रहे हैं, उनका स्वागत है. लेकिन उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं, यह पार्टी की चयन समिति तय करेगी. जरूरी नहीं कि पार्टी ज्वाइन करने वाले को टिकट दिया ही जाए. उन्होंने दावा किया कि भाजपा निकाय चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.
यह भी पढ़ें: भूपेंद्र चौधरी ने डिंपल यादव को दी बधाई, कहा- खतौली और मैनपुरी में हार की समीक्षा करेंगे