झांसी: पिछले एक दशक से अधर में लटकी झांसी विकास प्राधिकरण की बेतवा आवासीय विहार योजना ने शहर के लोगों में फिर से उम्मीद जगा दी है. प्राधिकरण के अफसरों की उदासीनता के कारण जमीन अधिग्रहण का मामला कोर्ट में चला गया था, जिसकी वजह से बहुत सारे आवंटियों को जमीन की रजिस्ट्री तक नहीं मिल पा रही थी. अब कोर्ट से मामले का निस्तारण हो जाने के बाद आवंटियों को जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए जेडीए तैयारी कर रहा है.
बेतवा आवासीय विहार योजना के तहत जिन किसानों की जमीन ली गई थी, उसमें से कुछ कोर्ट चले गए थे. हालांकि कोर्ट ने इस मामले का निस्तारण कर दिया है. प्रमुख सचिव शहरी आवास के यहां से भी मामला निस्तारित हो गया है. अब प्राधिकरण के अफसरों की कोशिश है कि किसानों से बातचीत कर बिना किसी विवाद के जमीन का अधिग्रहण हो जाये.
- बेतवा विहार योजना में 49 ऐसे आवंटी हैं, जिन्हें अभी तक जमीन की रजिस्ट्री नहीं मिल सकी है.
- मामला कोर्ट में चल रहा था, जिसका निस्तारण कर दिया गया है.
- मामला प्रमुख सचिव शहरी आवास के यहां से भी निस्तारित हो गया है.
- किसानों से बातचीत कर जल्द ही जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.
"बेतवा विहार कॉलोनी में जिन लोगों ने प्लॉट लिए थे, उनमें से अधिकांश को कब्जा मिल गया है और उनमें से अभी 49 लोग अवशेष हैं. प्रमुख सचिव शहरी आवास के स्तर से भी प्रत्यावेदन का निस्तारण हो गया है. किसानों से बात हुई है और 10 जुलाई तक कब्जा लेकर आवंटियों को दे दिया जाएगा."
सर्वेश कुमार , झांसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष