झांसी: कानपुर जोन के एडीजी भानु भास्कर ने शनिवार को झांसी पुलिस लाइन में झांसी रेंज के तीनों जनपदों के पुलिस अफसरों के साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की. बैठक में झांसी रेंज के आईजी और झांसी, ललितपुर व जालौन जिलों के पुलिस कप्तान मौजूद रहे.
जानिए पूरा मामला
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में एडीजी ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर दिसम्बर 2020 से ही प्रशासन के स्तर पर तैयार हो रही है. इसी तैयारी की कड़ी में आईजी झांसी के साथ ही झांसी, ललितपुर और जालौन के पुलिस कप्तानों के साथ बैठक की गई है. अफसरों से कहा गया है कि पुरानी घटनाओं का परीक्षण कर लें और यदि जरूरी हो तो निरोधात्मक कार्रवाई करें.
एडीजी ने कहा कि यदि किसी अन्य तरह का विवाद है तो राजस्व अधिकारियों और अन्य अफसरों के साथ मिलकर समाधान कराया जाए. मनमुटाव और विवाद की स्थिति में थाना स्तर पर बैठक कर वास्तविक कारण पता करें. जरूरत पड़ने पर सर्किल, जिले के अफसर या फिर आईजी या हमें जानकारी दें. राजस्व के अफसरों से भी इस बारे में बातचीत हुई है. इसके अलावा आपराधिक इतिहास वाले लोगों के शस्त्र निरस्तीकरण और जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है.