झांसी: प्रवासी मजदूरों का गैर राज्यों से यूपी-एमपी सीमा पर आना अभी जारी है. सोमवार सुबह 18 प्रवासी मजदूर एक निजी गाड़ी से जिले के रक्सा बॉर्डर बैरियर पर पहुंचे. वे 3 दिन से भूखे थे. उन्हें यहां खाना खिलाया गया. इसके बाद गंतव्य की ओर रवाना होते हुए प्रवासियों ने कहा कि यूपी सरकार से एक ही मांग है कि हमें यहीं रोजगार मिल जाए. अब हम दोबारा मुंबई वापस नहीं जाना चाहते हैं.
मुंबई से आए रिजवान ने कहा कि हमारे साथ हमारा पूरा परिवार चल रहा है. बड़ी उम्मीद के साथ रोजी-रोटी की तलाश में मुंबई गए थे, लेकिन अचानक लगे लॉकडाउन की वजह से हमें अपने घर वापस आना पड़ा. 3 दिन से लगातार भूखे प्यासे सफर कर रहे हैं. अब झांसी में आकर खाना मिला.
बस्ती जिले के मूल निवासी संतोष कुमार का कहना है कि वह मुंबई में जिस कंपनी में काम करते थे वह बंद हो गई. रहने और खाने की व्यवस्था नहीं हुई, इसीलिए लौटना पड़ा. 16 दिन पहले अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन वहां की सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की.
संतोष ने कहा कि अपने सफर का पूरा खर्चा खुद उठा रहे हैं. जब यूपी-एमपी सीमा पर पहुंचे, तब कहीं जाकर हमारे खाने की व्यवस्था हुई. उत्तर प्रदेश सरकार से सिर्फ यही मांग है कि हमें यहीं रोजगार मिल जाए. अब दोबारा वापस मुंबई नहीं जाना है.
ये भी पढ़ें- झांसी में मास्क फोर्स का गठन, कोरोना संक्रमण से बचाव की देगी जानकारी