झांसी: जनपद में कोरोना के 130 नए मामले सामने आए हैं. वहीं तीन कोरोना संक्रमितों की बुधवार को मौत हो गई. जनपद में अब तक 120 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6076 हो चुकी है. इनमें से 4384 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.
बुधवार को कुल 2123 लोगों के सैम्पल का परीक्षण किया गया, जिनमें से 130 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. इसी के साथ 96 मरीजों को अलग-अलग कोविड अस्पतालों से बुधवार को डिस्चार्ज किया गया. जनपद में अब तक कुल 508 कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जिनमें से 26 संक्रमितों को बुधवार को होम आइसोलेट किया गया.
जनपद में इस समय एक्टिव पॉजिटिव मामलों की संख्या 1064 है. मृत्यु दर सीएफआर 1.9 प्रतिशत है. जनपद में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट वर्तमान में 80.51 प्रतिशत है. जनपद में वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों में से 203 सिम्पटमैटिक हैं, जिनका मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड अस्पताल व जनपद के अन्य कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- बाबरी विध्वंस केस में 30 सितंबर को 28 साल बाद आएगा फैसला