जौनपुर: जिले की पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया किक बॉक्सिंग की महिला खिलाड़ी ने कर्मचारी पर व्हाट्सएप चैट के जरिए अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है.
महिला खिलाड़ी का आरोप है कि कोच ने उससे अश्लील बातें की. उसके गंदे इशारे को समझते ही महिला खिलाड़ी ने विरोध जताया. इसके बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया. बताया गया कि छात्रा किक बॉक्सिंग में भाग लेने फैजाबाद से आई थी. छात्रा का आरोप है कि उसके कोच ने पहले उसे गंदे इशारे किये और उसके बाद फोन पर मेडल के लिए चैट कर कुछ गंदे कमेंट किए. इसके बाद छात्रा ने कोच के घर परिवार के बारे में सोचा. सोचा कि अगर वह कुछ करेगी तो कोच का पारिवारिक जीवन खराब हो जाएगा. इस वजह से कोच की शिकायत किसी से नहीं की.
वहीं, खेल सचिव ओपी सिंह का कहना है कि हमारे किसी कर्मचारी से पूछा गया था कि क्या यहां मेडल 3000 रुपए में मिल रहे हैं. उस पर कहा गया कि अगर ऐसा है तो तुम भी कुछ कर दो. इसी बात को लेकर वह गलत मतलब निकाल रही है. इस खिलाड़ी द्वारा विश्विद्यालय को बदनाम करने की साजिश की जा रही है.
वहीं, इस मामले को लेकर आरोपी कोच से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उस खिलाड़ी द्वारा हमारी यूनिवर्सिटी को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. कहा कि पहले इस लड़की ने यहां पूछा था कि क्या यहां मेडल 3000 रुपए में मिलता है. इसके बाद वह लड़की मैच हार गई और आरोप लगाने लगी.