ETV Bharat / state

जौनपुर: पुत्रवती माताओं ने छठ माता की विधि-विधान से की पूजन - machhlishar news

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मछलीशहर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुत्रवती माताओं ने मंदिरों एवं जलाशयों पर छठ माता की विधि विधान से पूजा की. पूजन के बाद एक-दूसरे को कहानियां सुनाई.

पुत्रवती माताओं ने छठ माता की विधि-विधान से की पूजन.
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 12:56 PM IST

जौनपुर: मछलीशहर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुत्रवती माताओं द्वारा व्रत धारण कर छठ माता का विधि-विधान से पूजन किया गया. इस दौरान पुत्रवती माताओं ने मंदिरों एवं जलाशयों पर गोट बनाकर छठ माता का पूजन कर एक-दूसरे को कहानियां सुनाई.

पुत्रवती माताओं ने छठ माता की विधि-विधान से की पूजन.

महिलाओं ने किया छठ माता का पूजन-
छठ माता के पूजन के दौरान भैस का दूध, दही, घी एवं महुआ के अलावा तिन्नी का चावल अर्पण कर पुत्र की लंबी उम्र एंव निरोग रहने की कामना की. छठ माता के पूजन के दौरान मंदिरों एवं जलाशयों पर पुत्रवती महिलाओं की भीड़ देखी गई. जिन माताओं की मन्नत के बाद मनोकामना पूर्ण हुई, उन्होंने गाजे-बाजे के साथ मंदिर में पहुंचकर पूजन किया. व्रत के दौरान पुत्रवती माताएं दिन भर केवल भैस का दूध, दही, तिन्नी का चावल एवं महुआ का सेवन करती हैं.

इसे भी पढ़े- जौनपुर में बोले रामभद्राचार्य- अयोध्या में जल्द बनेगा मंदिर, राम के वंशज अजर-अमर हैं

आज ललही छठ है और राम-जानकी मंदिर पर छठ माता की पूजन किया जा रहा है. इस दौरान गोट बनाकर छठ माता का पूजन किया जाता है और छह कहानियां भी एक-दूसरे को सुनाई जाती है. पुत्रों के खुशहाली के लिए छठ माता का पूजन किया जाता है.
-किरण, व्रती महिला

जौनपुर: मछलीशहर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुत्रवती माताओं द्वारा व्रत धारण कर छठ माता का विधि-विधान से पूजन किया गया. इस दौरान पुत्रवती माताओं ने मंदिरों एवं जलाशयों पर गोट बनाकर छठ माता का पूजन कर एक-दूसरे को कहानियां सुनाई.

पुत्रवती माताओं ने छठ माता की विधि-विधान से की पूजन.

महिलाओं ने किया छठ माता का पूजन-
छठ माता के पूजन के दौरान भैस का दूध, दही, घी एवं महुआ के अलावा तिन्नी का चावल अर्पण कर पुत्र की लंबी उम्र एंव निरोग रहने की कामना की. छठ माता के पूजन के दौरान मंदिरों एवं जलाशयों पर पुत्रवती महिलाओं की भीड़ देखी गई. जिन माताओं की मन्नत के बाद मनोकामना पूर्ण हुई, उन्होंने गाजे-बाजे के साथ मंदिर में पहुंचकर पूजन किया. व्रत के दौरान पुत्रवती माताएं दिन भर केवल भैस का दूध, दही, तिन्नी का चावल एवं महुआ का सेवन करती हैं.

इसे भी पढ़े- जौनपुर में बोले रामभद्राचार्य- अयोध्या में जल्द बनेगा मंदिर, राम के वंशज अजर-अमर हैं

आज ललही छठ है और राम-जानकी मंदिर पर छठ माता की पूजन किया जा रहा है. इस दौरान गोट बनाकर छठ माता का पूजन किया जाता है और छह कहानियां भी एक-दूसरे को सुनाई जाती है. पुत्रों के खुशहाली के लिए छठ माता का पूजन किया जाता है.
-किरण, व्रती महिला

Intro:मछलीशहर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में पुत्रवती माताओ ने मंदिरों एंव जलाशयों पर छठ माता की विधि विधान से की पूजन,पूजन के दौरान माताओं द्वारा मंदिरों एंव जलाशयों पर गोट बनाकर पूजन के बाद सुनाती है एक दूसरे को कहानियां,पुत्रो की खुशहाली के लिए पुत्रवती माताओं द्वारा व्रत धारण कर किया जाता है पूजन।Body:मछलीशहर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में पुत्रवती माताओं द्वारा व्रत धारण कर छठ माता का विधि विधान से पूजन किया गया,इस दौरान पुत्रवती माताओं ने मंदिरों एंव जलाशयों पर गोट बनाकर छठ माता की पूजन कर एक दूसरे को कहानियां सुनाई,छठ माता के पूजन के दौरान भैस का दूध,दही,घी एंव महुआ के अलावा तिन्नी का चावल अर्पण कर पुत्र के लम्बी उम्र एंव निरोग रहने की कामना की।छठ माता के पूजन के दौरान मंदिरों एंव जलाशयों पर पुत्रवती महिलाओ की भीड़ देखी गई,जिस भी माताओं की मन्नत के बाद मनोकामना पूर्ण हुई वे महिलाएं गाजे बाजे के साथ मंदिर में पहुच कर पूजन की,ललही छठ की व्रत धारण करने वाली माताएं खेत मे जाने से परहेज करने के साथ साथ खेत मे पैदा होने वाले किसी भी चीज का सेवन नही करती,व्रत के दौरान दिन भर केवल भैस का दूध, दही,तिन्नी का चावल एंव महुआ का सेवन करती है।

वाइट
आज ललही छठ है और रामजानकी मंदिर पर छठ माता की पूजन किया जा रहा है,इस दौरान गोट बनाकर छठ माता का पूजन किया जाता है और छ कहानियां भी एक दूसरे को सुनाई जाती है,पुत्रो के खुशहाली के लिए छठ माता का पूजन किया जाता।

किरण
व्रती महिलाConclusion:अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.