जौनपुर: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2021 परीक्षा (UP PCS EXAM RESULT 2021) का रिजल्ट आ चुका है. जैसे ही UPPCS(यूपीपीसीएस) का रिजल्ट आया, तो अभ्यर्थी अपनी-अपनी रैंक देखने में जुट गए. इसी क्रम में जौनपुर जिले के निशांत उपाध्याय ने इस परीक्षा में टॉप-5 की लिस्ट में चौथा स्थान प्राप्त किया है. जैसे ही निशांत उपाध्याय के परिजनों को पीसीएस 2021 परीक्षा के रिजल्ट की सूचना मिली, तो परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा.
निशांत उपाध्याय के परिक्षा में टॉप करने की खशी मिलते ही उसके परिजन बाबा धाम के दर्शन करने के लिए निकल लिए. निशांत व सुशांत जुड़वा भाई हैं. दोनों भाइयों ने एक साथ रहकर पढ़ाई की है. निशांत अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने भाई सुशांत को दे रहे हैं. निशांत ने 5वें अटेम्प्ट में परीक्षा उत्तीर्ण की है. टॉप-5 की लिस्ट में शामिल होने पर उसके परिजन व मित्रों में खुशी का माहौल है. सभी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांट रहे हैं.
जौनपुर जिले के लाइन थाना क्षेत्र स्थित खरका कॉलोनी निवासी निशांत के पिता का नाम डॉक्टर पीके उपाध्याय व मां का नाम शशिकला है. निशांत के पिता नेत्र चिकित्सक हैं और मां हाउस वाइफ हैं. निशांत की बड़ी बहन दंत चिकित्सक(Dentists) है. यूपी पीसीएस की सफलता के बाद निशांत के घर पहुंचकर ईटीवी भारत की टीम ने उनके परिजनों से बातचीत की. इस दौरान निशांत के माता-पिता ने बताया कि निशांत की शुरुआती पढ़ाई नगर के डॉ. रिजवी लर्नर्स एकेडमी में हुई. इसके बाद निशांत ने दिल्ली से बीटेक किया है.