ETV Bharat / state

पशुओं में दूध की मात्रा बढ़ाएगी जई की यह किस्म, पढ़ें क्या है खासियत

उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित पशुपालन विभाग ने एक उन्नत किस्म का चारा तैयार किया है, जिसका नाम है जी (केंट). यह जई की एक प्रजाति है. पशु चिकित्सक के अनुसार यह प्रोटीन युक्त चारा है, जिसको खिलाने से पशुओं में दूध की मात्रा में वृद्धि होगी.

etv bharat
पशुपालन विभाग ने पशुओं में दूध की मात्रा बढ़ाने जई की एक उन्नत किस्म तैयार किया है.
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 11:59 AM IST

जौनपुर. पशुपालन विभाग ने एक उन्नत किस्म का चारा तैयार किया है, जो पशुपालकों के लिए काफी फायदेमंद होगा. इसे पशुओं को खिलाने से दूध की मात्रा में वृद्धि होगी. इस चारे की कीमत 35 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गई है. जौनपुर में जई के इस विशेष किस्म के चारे को सभी पशु चिकित्सालय से वितरित किया जा रहा है.

पशुपालन विभाग ने पशुओं में दूध की मात्रा बढ़ाने जई की एक उन्नत किस्म तैयार किया है.

पशु चिकित्सकों के अनुसार, हरे चारे के रूप में जई का प्रयोग काफी लंबे समय से होता रहा है. हालांकि, पशुपालन विभाग शोध के परिणाम स्वरूप कई और चीजें भी विकसित करता है, जो पशुओं के लिए काफी फायदेमंद होता है. बता दें, श्वेत क्रांति को बढ़ावा देने के लिए पशुपालन विभाग विशेष प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में पशुपालन विभाग की ओर से जई की एक विशेष किस्म का प्रोटीन युक्त चारा तैयार किया गया है. जिसका नाम है जी (केंट).

जौनपुर में 105 क्विंटल जई का बीज उपलब्ध कराया गया है. इसका वितरण पशु चिकित्सालयों के माध्यम से किया जा रहा है. चारे की कीमत 35 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गई है. उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप अग्रवाल ने बताया कि यह प्रोटीन युक्त चारा है. इस चारे को खिलाने से जहां पशु स्वस्थ रहेंगे, वहीं पशुओं में दूध की मात्रा भी बढ़ेगी. यह पशुपालकों के लिए काफी फायदेमंद होगा.

जौनपुर. पशुपालन विभाग ने एक उन्नत किस्म का चारा तैयार किया है, जो पशुपालकों के लिए काफी फायदेमंद होगा. इसे पशुओं को खिलाने से दूध की मात्रा में वृद्धि होगी. इस चारे की कीमत 35 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गई है. जौनपुर में जई के इस विशेष किस्म के चारे को सभी पशु चिकित्सालय से वितरित किया जा रहा है.

पशुपालन विभाग ने पशुओं में दूध की मात्रा बढ़ाने जई की एक उन्नत किस्म तैयार किया है.

पशु चिकित्सकों के अनुसार, हरे चारे के रूप में जई का प्रयोग काफी लंबे समय से होता रहा है. हालांकि, पशुपालन विभाग शोध के परिणाम स्वरूप कई और चीजें भी विकसित करता है, जो पशुओं के लिए काफी फायदेमंद होता है. बता दें, श्वेत क्रांति को बढ़ावा देने के लिए पशुपालन विभाग विशेष प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में पशुपालन विभाग की ओर से जई की एक विशेष किस्म का प्रोटीन युक्त चारा तैयार किया गया है. जिसका नाम है जी (केंट).

जौनपुर में 105 क्विंटल जई का बीज उपलब्ध कराया गया है. इसका वितरण पशु चिकित्सालयों के माध्यम से किया जा रहा है. चारे की कीमत 35 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गई है. उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप अग्रवाल ने बताया कि यह प्रोटीन युक्त चारा है. इस चारे को खिलाने से जहां पशु स्वस्थ रहेंगे, वहीं पशुओं में दूध की मात्रा भी बढ़ेगी. यह पशुपालकों के लिए काफी फायदेमंद होगा.

Intro:जौनपुर।। पशुपालन विभाग ने एक उन्नत किस्म का चारा तैयार किया है जो पशुपालकों के लिए काफी फायदेमंद होगा। दुग्ध क्रांति को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से विशेष रुप से इस चारे का बीज तैयार किया गया है । इस चारे में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है जिसके कारण इसको खिलाने से पशु दूध भी ज्यादा देगा और स्वस्थ रहेगा । जौनपुर में जइ के नाम से विशेष किस्म का चारा सभी पशु चिकित्सालय से वितरित किया जा रहा है। सरकार में इस चारे की कीमत ₹35 प्रति किलो निर्धारित की है। वहीं किसानों इस चारे बोने के बाद चार से पांच कटाई भी कर सकते हैं।


Body:वीओ।। दूध क्रांति को बढ़ावा देने के लिए पशुपालन विभाग विशेष प्रयास कर रहा है। विभाग की तरफ से एक विशेष किस्म का प्रोटीन युक्त चारा तैयार किया गया है। वही चारे के कई फायदे भी है । खेतों में हरे चारे के रूप में जेई का प्रयोग काफी लंबे समय से होता रहा है लेकिन पशुपालन विभाग ने इस बीच में शोध के परिणाम स्वरूप कई और चीजें भी विकसित करती है ।जो पशुओं के लिए काफी फायदेमंद रहेगा। इस चेहरे को खिलाने से जहां पशु स्वस्थ होगा वही दूध की मात्रा भी बढ़ेगी । जौनपुर में 105 कुंटल जइ का बीज उपलब्ध कराया गया है जिसका वितरण पशु चिकित्सालयों के माध्यम से किया जा रहा है। ₹35 प्रति किलो सारिका दाम निर्धारित किया गया है।


Conclusion:उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप अग्रवाल ने बताया चारे के रूप में जई का बीज उपलब्ध कराया गया है। यह प्रोटीन युक्त चारा है जिसको खिलाने से पशुओं की दूध की मात्रा भी बढ़ेगी।

बाइट-डॉ सन्दीप अग्रवाल -उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी

पीटीसी


Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.