जौनपुरः जनपद के मछलीशहर तहसील क्षेत्र में विशेष समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान तहसीलदार मछलीशहर अमित त्रिपाठी ने मीरगंज थाने में लोगों की समस्याएं सुनीं. वहीं तहसीलदार ने बिना सूचना के अनुपस्थित पांच लेखपालों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया. जिससे राजस्व कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया है.
तहसीलदार ने ली हाजिरी
मछलीशहर तहसील के मीरगंज थाने पर पहुंचे विशेष समाधान दिवस प्रभारी तहसीलदार मछलीशहर अमित त्रिपाठी ने राजस्व कर्मचारियों की उपस्थित पंजिका देखी. इस दौरान कई राजस्व कर्मचारी अनुपस्थित मिले. उपस्थिति पंजिका को देखकर तहसीलदार का माथा ठनका और वह मौके पर ही हाजिरी लेने लगे. तहसीलदार के सख्त तेवर से राजस्व कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया.
पांच लेखपाल मिले अनुपस्थित
रजिस्टर में बसेरवा के लेखपाल प्रकाश, राहुल कुमार, आशीष पटेल, प्रिंस कुमार सहित मोहन लाल और कानूनगो ओम प्रकाश तिवारी के हस्ताक्षर नहीं थे. पांचों लेखपाल और कानूनगो अनुपस्थित थे जिस पर तहसीलदार ने सभी का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दे दिया. इस संबंध में तहसीलदार मछलीशहर अमित त्रिपाठी ने बताया कि अनुपस्थित लेखपाल व कानूनगो का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिये गए हैं. कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता और अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.