ETV Bharat / state

जौनपुर: तनुज पुनिया बोले, वोट बैंक के कारण दलितों के साथ दोहरा मापदंड अपना रही बीजेपी

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के सिकरारा में दलित उत्पीड़न का शिकार हुए लोगों से मुलाकात करने कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पहुंचा. इसमें कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष तनुज पुनिया भी थे. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

one on one with tanuj punia
तनुज पुनिया की ईटीवी भारत की खास बातचीत.
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 3:22 PM IST

जौनपुर: प्रदेश में इन दिनों कोरोना की वजह से बेरोजगारी बढ़ गई है और ऐसे में अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के उत्पीड़न की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. ऐसे ही एक दलित उत्पीड़न की घटना सिकरारा में सामने आई है, जहां पर दबंगों द्वारा दलित परिवार को बेरहमी से पीटा गया, लेकिन उसको न्याय नहीं मिला. इसी मामले पर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जौनपुर पहुंचा. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया भी पहुंचे हैं. उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात भी की. इस दौरान ईटीवी भारत ने तनुज पुनिया से खास बातचीत की.

तनुज पुनिया की ईटीवी भारत से खास बातचीत.

वहीं ईटीवी भारत से खास बातचीत में तनुज पुनिया ने बताया कि प्रदेश की सरकार इन दिनों वोट बैंक के लिए दलितों के साथ दोहरा मापदंड अपना रही है. जनपद के भदेठी में पहले भी ऐसी घटना हुई थी, जिसमें हिंदू-मुस्लिम का मामला होने के कारण दलितों को तुरंत लाभ दिया गया, लेकिन सिकरारा की इस घटना में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. पुलिस के लोग दलित परिवरा को धमका रहे हैं. वहीं प्रदेश सरकार का एक करोड़ रोजगार देने का वादा भी खोखला साबित हो रहा है, क्योंकि बेरोजगारी की दर 45 साल में सबसे ज्यादा हो चुकी है. अभी जनपदों में रोजगार सृजन जैसे कोई काम नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में मजदूर अपने श्रम को सस्ता बेचने के लिए भी विवश हैं.

दलित उत्पीड़न मामले में बीजेपी नहीं दिला रही न्याय
दलित उत्पीड़न के मुद्दों को लेकर इन दिनों कांग्रेस खासा ध्यान दे रही है. प्रदेश में कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन को वापस पाने के लिए जनता के मुद्दों को खूब उठा रही है. वहीं एक महीने के भीतर ही दलित उत्पीड़न के दो बड़े मामले जनपद में हुए हैं. वहीं सिकरारा में दलित उत्पीड़न के मामले में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल भी उनसे मिलने पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल की तरफ से आए हुए कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष तनुज पुनिया ने बताया कि दलितों के मामले में प्रदेश सरकार इन दिनों दोहरा मापदंड अपना रही है. जहां भदेठी की घटना में दलितों को तुरंत न्याय मिला और मुआवजा मिला, वहीं सिकरारा की घटना में ऐसा नहीं हुआ. भदेठी का मामला हिंदू-मुस्लिम का था और यहां मामला एक ही समुदाय के दो जातियों का है.

राजस्थान संकट पर बोले तनुज पुनिया
तनुज पुनिया ने आगे कहा कि प्रदेश की सरकार अपराध को काबू करने में भी विफल है. विकास दुबे का घटनाक्रम इसका एक बड़ा उदाहरण है. विकास दुबे की गिरफ्तारी और उससे पूछताछ से कई बड़े राज खुल सकते थे. वहीं राजस्थान के घटनाक्रम पर उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी इन दिनों जनता की चुनी हुई सरकारों को नोचने का काम कर रही है. बीजेपी इन दिनों लोकतंत्र के खिलाफ है, क्योंकि मध्य प्रदेश या कर्नाटक में सरकार गिराने के बाद अब उसकी नजर राजस्थान पर है. कर्नाटक और मध्य प्रदेश में सरकारों को पैसों का लोभ देकर गिराने का प्रयास किया गया. अब वही घटनाक्रम राजस्थान में चल रहा है. इससे बीजेपी की पोल खुल गई है. फिलहाल, राजस्थान सरकार को कोई खतरा नहीं है.

जौनपुर: प्रदेश में इन दिनों कोरोना की वजह से बेरोजगारी बढ़ गई है और ऐसे में अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के उत्पीड़न की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. ऐसे ही एक दलित उत्पीड़न की घटना सिकरारा में सामने आई है, जहां पर दबंगों द्वारा दलित परिवार को बेरहमी से पीटा गया, लेकिन उसको न्याय नहीं मिला. इसी मामले पर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जौनपुर पहुंचा. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया भी पहुंचे हैं. उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात भी की. इस दौरान ईटीवी भारत ने तनुज पुनिया से खास बातचीत की.

तनुज पुनिया की ईटीवी भारत से खास बातचीत.

वहीं ईटीवी भारत से खास बातचीत में तनुज पुनिया ने बताया कि प्रदेश की सरकार इन दिनों वोट बैंक के लिए दलितों के साथ दोहरा मापदंड अपना रही है. जनपद के भदेठी में पहले भी ऐसी घटना हुई थी, जिसमें हिंदू-मुस्लिम का मामला होने के कारण दलितों को तुरंत लाभ दिया गया, लेकिन सिकरारा की इस घटना में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. पुलिस के लोग दलित परिवरा को धमका रहे हैं. वहीं प्रदेश सरकार का एक करोड़ रोजगार देने का वादा भी खोखला साबित हो रहा है, क्योंकि बेरोजगारी की दर 45 साल में सबसे ज्यादा हो चुकी है. अभी जनपदों में रोजगार सृजन जैसे कोई काम नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में मजदूर अपने श्रम को सस्ता बेचने के लिए भी विवश हैं.

दलित उत्पीड़न मामले में बीजेपी नहीं दिला रही न्याय
दलित उत्पीड़न के मुद्दों को लेकर इन दिनों कांग्रेस खासा ध्यान दे रही है. प्रदेश में कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन को वापस पाने के लिए जनता के मुद्दों को खूब उठा रही है. वहीं एक महीने के भीतर ही दलित उत्पीड़न के दो बड़े मामले जनपद में हुए हैं. वहीं सिकरारा में दलित उत्पीड़न के मामले में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल भी उनसे मिलने पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल की तरफ से आए हुए कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष तनुज पुनिया ने बताया कि दलितों के मामले में प्रदेश सरकार इन दिनों दोहरा मापदंड अपना रही है. जहां भदेठी की घटना में दलितों को तुरंत न्याय मिला और मुआवजा मिला, वहीं सिकरारा की घटना में ऐसा नहीं हुआ. भदेठी का मामला हिंदू-मुस्लिम का था और यहां मामला एक ही समुदाय के दो जातियों का है.

राजस्थान संकट पर बोले तनुज पुनिया
तनुज पुनिया ने आगे कहा कि प्रदेश की सरकार अपराध को काबू करने में भी विफल है. विकास दुबे का घटनाक्रम इसका एक बड़ा उदाहरण है. विकास दुबे की गिरफ्तारी और उससे पूछताछ से कई बड़े राज खुल सकते थे. वहीं राजस्थान के घटनाक्रम पर उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी इन दिनों जनता की चुनी हुई सरकारों को नोचने का काम कर रही है. बीजेपी इन दिनों लोकतंत्र के खिलाफ है, क्योंकि मध्य प्रदेश या कर्नाटक में सरकार गिराने के बाद अब उसकी नजर राजस्थान पर है. कर्नाटक और मध्य प्रदेश में सरकारों को पैसों का लोभ देकर गिराने का प्रयास किया गया. अब वही घटनाक्रम राजस्थान में चल रहा है. इससे बीजेपी की पोल खुल गई है. फिलहाल, राजस्थान सरकार को कोई खतरा नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.