ETV Bharat / state

जौनपुर: परिषदीय स्कूलों में बंटे स्वेटर नहीं रोक पा रहे ठंड, बच्चे ठिठुरने को मजबूर - स्कूलों में बांटा स्वेटर है  पतला

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में इस साल परिषदीय स्कूल में बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया है. स्कूलों में बांटा गया सरकारी स्वेटर काफी पतला है, जिसके कारण बच्चों को ठंड से राहत नहीं दे पा रहे हैं.

ETV Bharat
स्कूलों में बांटा गया सरकारी स्वेटर निकला पतला.
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 2:47 PM IST

जौनपुर: परिषदीय स्कूल में बच्चों को ठंड से बचाने के लिए सरकार स्वेटर बांटा गया. इस बार स्वेटर दिसंबर के पहले सप्ताह तक बाटा गया. वहीं पिछले 2 दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड को परिषदीय स्कूल में बैठे सरकारी स्वेटर नहीं रोक पा रहे है. क्योंकि स्कूलों में बांटा गया सरकारी स्वेटर काफी पतला है, जिसके चलते स्कूल में ठंड से बच्चे परेशान हैं.

स्कूलों में बांटा गया सरकारी स्वेटर निकला पतला.

पतला है स्कूलों में बांटा गया सरकारी स्वेटर

  • पारा गिरने के साथ ही ठंड अब परिषदीय स्कूल के बच्चों को सताने लगी है.
  • जनपद के परिषदीय स्कूल के बच्चों को इस साल 3,95,000 स्वेटर वितरित किया गया है.
  • स्वेटर बांटने की जिम्मेदारी दो फर्मों को दी गई थी.
  • जब ठंड पड़ने लगी तो यह स्वेटर बच्चों को गर्मी भी नहीं दे पाए.
  • परिषदीय स्कूल मियांपुर में स्वेटर पतला होने के कारण बच्चे ठंड से परेशान हैं.
  • कुछ बच्चे पिछले साल के स्वेटर के ऊपर इस साल बांटा गया स्वेटर पहनकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं.
  • किसी एक स्कूल में ही नहीं बल्कि शहर से लेकर देहात की सभी स्कूलों में बच्चे ठंड से परेशान है.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर: बच्चों का पुष्टाहार बेच रहा ग्राम प्रधान का बेटा, वीडियो हुआ वायरल

जौनपुर: परिषदीय स्कूल में बच्चों को ठंड से बचाने के लिए सरकार स्वेटर बांटा गया. इस बार स्वेटर दिसंबर के पहले सप्ताह तक बाटा गया. वहीं पिछले 2 दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड को परिषदीय स्कूल में बैठे सरकारी स्वेटर नहीं रोक पा रहे है. क्योंकि स्कूलों में बांटा गया सरकारी स्वेटर काफी पतला है, जिसके चलते स्कूल में ठंड से बच्चे परेशान हैं.

स्कूलों में बांटा गया सरकारी स्वेटर निकला पतला.

पतला है स्कूलों में बांटा गया सरकारी स्वेटर

  • पारा गिरने के साथ ही ठंड अब परिषदीय स्कूल के बच्चों को सताने लगी है.
  • जनपद के परिषदीय स्कूल के बच्चों को इस साल 3,95,000 स्वेटर वितरित किया गया है.
  • स्वेटर बांटने की जिम्मेदारी दो फर्मों को दी गई थी.
  • जब ठंड पड़ने लगी तो यह स्वेटर बच्चों को गर्मी भी नहीं दे पाए.
  • परिषदीय स्कूल मियांपुर में स्वेटर पतला होने के कारण बच्चे ठंड से परेशान हैं.
  • कुछ बच्चे पिछले साल के स्वेटर के ऊपर इस साल बांटा गया स्वेटर पहनकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं.
  • किसी एक स्कूल में ही नहीं बल्कि शहर से लेकर देहात की सभी स्कूलों में बच्चे ठंड से परेशान है.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर: बच्चों का पुष्टाहार बेच रहा ग्राम प्रधान का बेटा, वीडियो हुआ वायरल

Intro:जौनपुर।। परिषदीय स्कूल में बच्चों को ठंड से बचाने के लिए सरकार स्वेटर बांटती है लेकिन इस बार स्वेटर दिसंबर के पहले सप्ताह तक बाटा गया। वही पिछले 2 दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड को परिषदीय स्कूल में बैठे सरकारी स्वेटर नहीं रोक पा रहे हैं जिसके चलते स्कूल में ठंड से बच्चे परेशान हैं । जौनपुर में इस साल परिषदीय स्कूल की 395000 बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया है । इस बार स्कूलों में बांटा गया सरकारी स्वेटर काफी पतला है जिसके कारण यह बच्चों को ठंड से राहत दे पाने में पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है। वही कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कुछ बच्चे पिछले साल का भी स्वेटर पहन के आ रहे हैं तो वही लड़कियां घर का स्वेटर पहनकर ठंड से बचने का प्रयास कर रही है । जबकि इन स्वेटर को बांटने का सरकार का उद्देश्य था कि बच्चों को ठंड से बचाया जाए।


Body:वीओ।। पारा गिरने के साथ ही ठंड अब परिषदीय स्कूल के बच्चों को सताने लगी है। वही जनपद के परिषदीय स्कूल के बच्चों को इस साल 395000 स्वेटर वितरित किया गया है। इस बार स्वेटर बांटने की जिम्मेदारी दो फर्मों को दी गई थी। वही जब ठंड पड़ने लगी तो यह स्वेटर बच्चों को गर्मी भी नहीं दे पाए । स्वेटर पतला होने के कारण बच्चे ठंड से परेशान हैं। वहीं कुछ बच्चे पिछले साल के स्वेटर के ऊपर इस साल बांटा गया स्वेटर पहनकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं । जबकि लड़की या घर का स्वेटर पहनकर आ रही है। यह हाल किसी एक स्कूल का नहीं बल्कि शहर से लेकर देहात की सभी स्कूलों में बच्चे ठंड से परेशान है.।

ईटीवी की पड़ताल में परिषदीय स्कूल मियांपुर में पढ़ने वाली छात्रा ज्योति राव ने बताया के ठंड से बचने के लिए उसने घर का स्वेटर पहना हुआ है क्योंकि सरकारी स्वेटर पतला है जिससे ठंड नहीं रुक रही है।

बाइट- ज्योति राव छात्रा


वही कक्षा आठ की छात्रा प्रतिमा ने बताया कि उन्हें मिले सरकारी स्वेटर में ठंड लगती है क्योंकि यह स्वेटर काफी पतला है।

बाइट-प्रतिमा-छात्रा


कक्षा 5 में पढ़ने वाले छात्र पवन ने बताया स्कूल में उन्हें काफी ठंड लग रही है। वही मिला हुआ नया स्वेटर भी ठंड नहीं रोक पा रहा है क्योंकि यह काफी पतला है। वहीं जमीन पर बैठने के कारण और भी ज्यादा ठंड लगती है।

बाइट-पवन -छात्र


वहीं छात्रा शिवांगी ने बताया कि उनको ठंड सताती है ।स्वेटर पतला होने के कारण ठंड लग रही है।

बाइट- शिवांगी छात्रा



Conclusion:मियांपुर प्राथमिक स्कूल में अध्यापिका दिव्या सिंह ने बताया कि बच्चे ठंड से परेशान हैं और वह ठंड लगने की शिकायत करते हैं। वही इस बार बांटा गया स्वेटर पतला होने के कारण बच्चों को ठंड से राहत नहीं दे पा रहा है । बच्चों को स्वेटर के साथ-साथ मफलर और लड़कियों को लैगी भी मिलनी चाहिए ।क्योंकि बच्चों को हाथ और पैर में भी ठंड लगती है।

बाइट- दिव्या सिंह- शिक्षिका


प्राथमिक स्कूल मियांपुर की प्रधानाध्यापिका मीना मौर्या ने बताया कि इस बार स्वेटर अधिकारियों ने बटवाया है। वही वह स्वेटर के बारे में बोलने से बचती रही। लेकिन ठंड लगने के लिए स्वेटर के साथ जमीन पर बैठकर पढ़ाई करना भी एक कारण है। वह बच्चों को ठंड से बचाने के लिए कमरों में रखती है और धूप निकलने पर उन्हें बाहर बैठ आती है।

बाइट-मीना मौर्या- प्रधानाध्यापिका


पीटीसी


Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.