जौनपुर: परिषदीय स्कूल में बच्चों को ठंड से बचाने के लिए सरकार स्वेटर बांटा गया. इस बार स्वेटर दिसंबर के पहले सप्ताह तक बाटा गया. वहीं पिछले 2 दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड को परिषदीय स्कूल में बैठे सरकारी स्वेटर नहीं रोक पा रहे है. क्योंकि स्कूलों में बांटा गया सरकारी स्वेटर काफी पतला है, जिसके चलते स्कूल में ठंड से बच्चे परेशान हैं.
पतला है स्कूलों में बांटा गया सरकारी स्वेटर
- पारा गिरने के साथ ही ठंड अब परिषदीय स्कूल के बच्चों को सताने लगी है.
- जनपद के परिषदीय स्कूल के बच्चों को इस साल 3,95,000 स्वेटर वितरित किया गया है.
- स्वेटर बांटने की जिम्मेदारी दो फर्मों को दी गई थी.
- जब ठंड पड़ने लगी तो यह स्वेटर बच्चों को गर्मी भी नहीं दे पाए.
- परिषदीय स्कूल मियांपुर में स्वेटर पतला होने के कारण बच्चे ठंड से परेशान हैं.
- कुछ बच्चे पिछले साल के स्वेटर के ऊपर इस साल बांटा गया स्वेटर पहनकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं.
- किसी एक स्कूल में ही नहीं बल्कि शहर से लेकर देहात की सभी स्कूलों में बच्चे ठंड से परेशान है.
इसे भी पढ़ें- जौनपुर: बच्चों का पुष्टाहार बेच रहा ग्राम प्रधान का बेटा, वीडियो हुआ वायरल